फतुहा : पति-पत्नी की सरकार ने बिहार को बर्बाद किया है और फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए उनका परिवार ही सबकुछ है. उक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फतुहा प्रखंड के उस्फा हाईस्कूल मैदान में शुक्रवार को पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.
सीएम ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि आरोप लगाया जा रहा है की हमलोग लालू को जेल में रखे हैं. न्यायालय के खिलाफ भी ये लोग बोल रहे हैं. जबकि यह सब उनकी ही करनी का फल है. उन्होंने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा बिहार की सड़कें बनाने में डबल इंजन की सरकार अच्छा काम कर रही है. सूबे बिहार में चारों ओर विकास हो रहा है.
उन्होंने पटना साहिब के रविशंकर प्रसाद को वोट देने की अपील की. वही सभा को पटना साहिब के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आप मुझे इतने वोट से जिताएं की पटना साहिब और मेरा नाम देश के टॉप टेन की सूची में रहे. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर यादव ने की.