पटना. एक मामुली से विवाद पर एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया. इस काम में प्रेमी की पबन ने भी उसका साथ दिया. बिहार में सारण जिले के एक गांव में 22 साल की एक लडकी का उसके प्रेमी मनोज कुमार ने एक विवाद के बाद अपनी बहन के साथ मिलकर उसकी जांन ले ली.
सारण के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कल पिरारी गांव में यह वाकया हुआ और लडकी ने आज अस्पताल में दम तोड दिया. कुछ दिन पहले लडकी की अपने प्रेमी मनोज कुमार से कहासुनी हुई थी. मनोज ने लडकी के साथ बदतमीजी भी की थी. इससे दोनों परिवारों के बीच वैमनस्य और तनाव पैदा हो गया. मनोज भी पिरारी गांव का ही रहने वाला है.
एसपी ने बताया कि मनोज की बहन मनोज की प्रेमिका को शांत कर उसे अपने घर लायी जहां मनोज पहले से इंतजार कर रहा था. उसने उसके शरीर पर केरोसिन तेल डाल दिया और आग लगा दी. लडकी के मरने से पहले पुलिस ने उसका गयान ले लिया है. बयान के आधार पर पुलिस मनोज की तलाश में जुट गयी है. घटना के बाद मनोज फरार है, पुलिस उसे पकडने के लिए रिस्तेदारों के सहां छापेमारी कर रही है. लडकी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.