पटना : पीएमसीएच शिशु विभाग में दवा रिएक्शन मामले की रिपोर्ट शुक्रवार को विभाग के एचओडी ने अस्पताल प्रशासन को भेज दी है. हालांकि रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हो पायी है कि बच्चों को रिएक्शन सेफ्ट्रेक्जोन वन ग्राम इंजेक्शन (एंटिबायटिक) दवा से हुई है. इस कारण मामले को फॉर्माको विजिलेंस कमेटी को सौंपा जायेगा.
इसके बाद ही अस्पताल प्रशासन अपनी रिपोर्ट विभाग को भेजेगा. सोमवार की देर रात पीएमसीएच के शिशु विभाग में भरती बच्चे को कॉरपोरेशन द्वारा भेजी गयी दवा सेफ्ट्रेक्जोन वन ग्राम इंजेक्शन दिया गया था. दवा पड़ते ही बच्चों को दवा रियेक्शन करने लगा. दवा लगभग 10 बच्चों को दी गयी थी. उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि शिशु विभाग में दवा रिएक्शन मामले में एचओडी ने रिपोर्ट भेज दी है, लेकिन रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि रिएक्शन का कारण क्या है. इसलिए अब इसकी जांच पीएमसीएच की फार्माको विजिलेंस कमेटी करेगी.