पटना : सीआइआइ के अधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर बिहार में औद्योगिक प्रगति की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. राज्यपाल ने सीआइआइ के अधिकारियों को राज्य में औद्योगिक प्रगति में अकादमिक संस्थाओं, विशेष कर राज्य के विश्वविद्यालयों से सहयोग और समन्वय प्राप्त करने का सुझाव दिया. राज्यपाल ने कहा कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है.
Advertisement
औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के बाद बिहार होगा संपूर्ण : राज्यपाल
पटना : सीआइआइ के अधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर बिहार में औद्योगिक प्रगति की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. राज्यपाल ने सीआइआइ के अधिकारियों को राज्य में औद्योगिक प्रगति में अकादमिक संस्थाओं, विशेष कर राज्य के विश्वविद्यालयों से सहयोग और समन्वय प्राप्त करने का सुझाव दिया. राज्यपाल ने कहा कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है. […]
यहां की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर आधारित है, लेकिन यहां औद्योगिक दृष्टि से विकसित होने के बाद सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा. राज्यपाल ने कहा कि सीआइआइ एवं बीआइए जैसी संस्थाएं राज्य के विवि के साथ समन्वय स्थापित करने के बाद युवा एवं कुशल उद्यमियों को प्रशिक्षित कर राज्य की औद्योगिक प्रगति को सुनिश्चित कर सकते हैं.
औद्योगिक प्रगति के लिए आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध
सीआइआइ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद खेरिया ने कहा कि राज्य में औद्योगिक प्रगति के मद्देनजर पर्याप्त आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध हैं, कौशल युक्त मानव संसाधन की पर्याप्त मौजूदगी है. बिजली, यातायात एवं परिवहन सुविधाओं का भी समुचित विकास हुआ है.
ऐसी स्थिति में पर्याप्त औद्योगिक निवेश की भी संभावनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि उनका संगठन राज्य में रोड-शो करते हुए तथा विश्वविद्यालयों में सेमिनार आयोजित करके नये युवाओं एवं उद्यमियों को औद्योगिक निवेश के प्रति प्रेरित कर सकता है.
नर्सिंग व पारामेडिकल सेक्टर के विकास को लेकर भी सीआइआइ के अधिकारियों ने उत्सुकता दिखायी है. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप के कार्यक्रम भी प्रायोजित कराने का सुझाव दिया. राज्यपाल ने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास तथा उसमें विश्वविद्यालयों की भूमिका को लेकर एक ‘पावर प्रेजेंटेशन’ तैयार करें तथा ठोस एवं सार्थक सुझाव रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement