31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को मिला चांदी का सिक्का, तो किसी को मिक्सर ग्राइंडर

दानापुर : न्यू इयर धमाका 2019 का पुरस्कार लेने के लिए प्रभात खबर के पाठकों की भीड़ शुक्रवार को स्क्रैच स्थल पर जुटी थी. जैक्सन डांस एकेडमी ,15 इमरशन रोड दानापुर कैंट , लक्ष्मीविष्णु मंदिर , एनसी घोष इंस्टीट्यूट, खगौल के पास, नौबतपुर के शहर रामपुर किसान पेट्रोल पंप के पास व संतोष जनरल स्टोर […]

दानापुर : न्यू इयर धमाका 2019 का पुरस्कार लेने के लिए प्रभात खबर के पाठकों की भीड़ शुक्रवार को स्क्रैच स्थल पर जुटी थी. जैक्सन डांस एकेडमी ,15 इमरशन रोड दानापुर कैंट , लक्ष्मीविष्णु मंदिर , एनसी घोष इंस्टीट्यूट, खगौल के पास, नौबतपुर के शहर रामपुर किसान पेट्रोल पंप के पास व संतोष जनरल स्टोर के पास लगे स्टॉल पर स्क्रैच करने के लिए प्रभात खबर के पाठकों की लंबी कतार थी.

स्क्रैच करने पहुंचे सुल्तानपुर के राजेंद्र राय को जब सैंडविच मेकर निकला, तो वे खुशी से उछाल पड़े. दानापुर के गोलापर के सुशील कुमार को मोबाइल फोन , जनकधारी लाल रोड के आदित्य कुमार को आयरन व मनेर के ताजपुर गोपालपुर के देवानंद ठाकुर को मिक्सर ग्राइंडर मिला. दानापुर, शाहपुर , दाउदपुर व मनेर के पाठक महेंद्र प्रसाद , नवीन कुमार , निशांत , प्रमिला मिश्रा , अवधेश कुमार , सरोज देवी व खुशबू देवी को चांदी का सिक्का मिला .
खगौल के पाठकों को भी इनाम मिला. इसमें रवि कुमार को मिक्स ग्राइंडर, सुमन कुमार को आयरन ,मनोज कुमार को सैडविंच मेकर व नीलम चौधरी, विजय कुमार , राम प्रकाश पंडित, अजीत कुमार ,सुजीत कुमार व विनीता देवी को चांदी का सिक्का इनाम में मिला .
वहीं, नौबतपुर के लाल बाबू शर्मा व यदुवंशी को भी चांदी का सिक्का मिला. इनके अलावा सैकड़ों पाठकों को कप सेट, कलंदर , स्टील सेट व राउंड स्टूल समेत दर्जनों गिफ्ट मिले. पाठकों को पुरस्कार प्रसार विभाग के अविनाश कुमार , चंदन कुमार आदि ने दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें