Advertisement
पटना : राहुल की सभा में फिर शामिल नहीं हुए तेजस्वी, राजद ने कहा, पहले से तय था तेजस्वी का कार्यक्रम
पटना : महागठबंधन के दो बड़े साझीदार में कांग्रेस व राजद में चुनाव प्रचार को लेकर कोई समन्वय नहीं है. शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार में तीसरी चुनावी सभा थी लेकिन पहले की तरह इस सभा में भी तेजस्वी यादव नहीं शामिल हुए. राजद का कहना है कि पहले से […]
पटना : महागठबंधन के दो बड़े साझीदार में कांग्रेस व राजद में चुनाव प्रचार को लेकर कोई समन्वय नहीं है. शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार में तीसरी चुनावी सभा थी लेकिन पहले की तरह इस सभा में भी तेजस्वी यादव नहीं शामिल हुए. राजद का कहना है कि पहले से ही तेजस्वी यादव का कार्यक्रम तय था.
प्रधानमंत्री की हर चुनावी सभी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होते हैं. इसस एनडीए के नेताओं व समर्थकों में एकजुटता का संदेश जा रहा है.
एनडीए रके नेता साझा चुनाव प्रचार भी चला रहे हैं, लेकिन कांग्रेस व राजद का कोई साझा प्रचार नहीं चल रहा है. राहुल गांधी की पहली सभी गया में हुई थी तो वहीं जीतन राम मांझी मैदन में थे. कटिहार से तारिक अनवर मैदान में थे. राहुल गांधी की सभा सुपौल में रंजीत रंजन के समर्थन में हुई. राजद भीतर ही भीतर रंजीत रंजन का विरोध कर रहा है. तेजस्वी भी कांग्रेस उम्मीदवार के क्षेत्र में प्रचार में जाने से परहेज कर रहे हैं. यही हाल कांग्रेस नेताओं का भी है.
राजद 19 तो कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही
राजद लोकसभा की 19 और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में तीन और दल शामिल हैं. पहले कहा गया था कि साझा चुनाव प्रचार चलेगा, लेकिन सारी बातें हवा हवाई रही. बताया जा रहा है कि कोर्डिनेशन कमेटी भी सिर्फ कहने भर को हैं.
इस मुद्दे पर कोई नेता कुछ कहने को तैयार नहीं है. कांग्रेस व राजद दोनों दल के नेता दबी जुबान में कहते हैं कि अलग-अलग चुनाव प्रचार चल रहा है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र कहते हैं कि तेजस्वी का पहले से कार्यक्रम था. इसलिए वे अपने तय कार्यक्रम अनुसार प्रचार पर निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement