Advertisement
पटना : बीएड नामांकन को आज से काउंसेलिंग, समय पर पहुंचें ज्ञान भवन
कुल 331 कॉलेजों की 35800 सीटों के लिए कट ऑफ जारी पटना : सीट अलॉटमेंट के बाद काउंसेलिंग बुधवार से शुरू होगी. कुल 331 कॉलेजों की 35800 सीटों के लिए कट ऑफ जारी किया गया है. छात्रों को ऑनलाइन कॉलेज एलॉटमेंट की जो पर्ची मिली है, उसके अनुसार दिन और समय देख कर छात्र काउंसेलिंग […]
कुल 331 कॉलेजों की 35800 सीटों के लिए कट ऑफ जारी
पटना : सीट अलॉटमेंट के बाद काउंसेलिंग बुधवार से शुरू होगी. कुल 331 कॉलेजों की 35800 सीटों के लिए कट ऑफ जारी किया गया है. छात्रों को ऑनलाइन कॉलेज एलॉटमेंट की जो पर्ची मिली है, उसके अनुसार दिन और समय देख कर छात्र काउंसेलिंग के लिए ज्ञान भवन पहुंचेंगे.
इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर शेड्यूल की सूची भी जारी कर दी गयी है, किनको कब काउंसेलिंग में आना है. वहीं सभी कॉलेजों की कट ऑफ लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.
हर दिन 3600 अभ्यर्थियों की होगी काउंसेलिंग : 30 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9:30 से शाम छह बजे तक (लोकसभा चुनाव की तिथि को छोड़कर) काउंसेलिंग की जायेगी. दो शिफ्टों में काउंसेलिंग होगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में 2:30 बजे से शाम छह बजे तक काउंसेलिंग होगी. प्रत्येक दिन 3600 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. इसके लिए 50 से अधिक काउंटर बनाये गये हैं.
काउंसेलिंग शुल्क पर छात्रों ने जताया रोष, पिछले साल लगा था सिर्फ फॉर्म का शुल्क
काउंसेलिंग शुल्क को लेकर कई छात्रों ने रोष जताया है. उनका कहना है कि पिछले वर्ष फॉर्म की राशि को छोड़कर कोई शुल्क नहीं लिया गया था, लेकिन इस बार काउंसेलिंग का शुल्क भी लिया जा रहा है, जो गलत है. अनारक्षित वर्ग (जनरल) से 1000 रुपया, बीसी, इबीसी, डब्ल्यूबीसी, दिव्यांग से 700 तथा एससी-एसटी से 500 रुपया काउंसेलिंग फीस ली गयी है. काउंसेलिंग में सीट एक्सेप्टेंस फीस दो हजार रुपये और एक हजार सीट कन्फर्मेशन फीस भी छात्रों को देनी है.
आवश्यक प्रमाणपत्र साथ लाएं : अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्टेड छाया प्रति व मूल प्रति भी साथ लाएं. सबसे अधिक पटना ट्रेनिंग कॉलेज का 83 व सबसे कम ओरिएंटेड कॉलेज किशनगंज का 36 कट ऑफ मार्क्स गया है.
ये डॉक्यूमेंट्स लेते आएं
-सीइटी-बीएड 2019 का एडमिट कार्ड
– सीइटी-बीएड 2019 का अंकपत्र
– मैट्रिक का मूल अंकपत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाणपत्र
– इंटर का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाणपत्र
– स्नातक का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाणपत्र
– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होने पर जाति प्रमाणपत्र
– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होने पर आय प्रमाणपत्र
– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार हाेने पर आवासीय प्रमाणपत्र
– सैनिक कर्मचारी कोटा के अंतर्गत चयन होने पर सैनिक कर्मचारी प्रमाणपत्र
– दिव्यांग कोटा के अंतर्गत चयन होने पर दिव्यांगता प्रमाणपत्र
चार राउंड में की जायेगी काउंसेलिंग
राजभवन से ऑर्डिनेंस में संशोधन के बाद से ही काउंसेलिंग के लिए फीस ली जा रही है, क्योंकि चार राउंड में काउंसेलिंग होगी, इसमें काफी खर्च होता है. सीट एक्सेप्टेंस फीस व सीट कन्फर्मेशन फीस छात्रों को एडमिशन लेते ही फीस में से कम की जायेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सीट कन्फर्म कर कई छात्र नामांकन नहीं लेते हैं. इससे कई अन्य छात्र नामांकन से वंचित रह जाते हैं.
एसपी सिन्हा, राज्य नोडल पदाधिकारी, सीइटी-बीएड
पटना : राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ विनोदानंद झा ने एमएड कोर्स में सत्र 2019-21 के लिए नामांकन शुरू करने संबंधी मुजफ्फरपुर (तुर्की), भागलपुर और सहरसा स्थित अध्यापक शिक्षा कॉलेज के प्राचार्यों को मंगलवार को निर्देश जारी किया है.
प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. शोध व प्रशिक्षण के निदेशक डॉ विनोदानंद झा ने कहा है कि नामांकन के संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्य अलग-अलग विज्ञापन प्रकाशित करेंगे. शुल्क ऑनलाइन जमा होंगे. 25 अप्रैल से 17 मई तक आवेदन हो सकेगा. 27 मई को मेधा सूची जारी की जायेगी.
अभ्यर्थी 4 जून तक आपत्ति कर सकेंगे. आपत्तियों के निराकरण के बाद 11 जून को मेधा सूची जारी होगी. पहली सूची के आधार पर नामांकन 21 से 25 जून के बीच हो सकेगा. दूसरी मेधा सूची के आधार पर 27 जून से 4 जुलाई के बीच नामांकन हो सकेगा. 5 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया बंद होगी और 5 जुलाई से ही क्लास शुरू करने की तैयारी शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement