फुलवारीशरीफ : बाइक सवार दो बदमाशों ने फुलवारीशरीफ की बिड़ला कॉलोनी की 58 वर्षीया महिला के गले से पिस्तौल के बल पर सोने की चेन लूट कर फरार हो गये. इस वारदात से अवाक रह गयी महिला ने जब तक शोर मचाया तब तक अपराधी पिस्टल लहराते आराम से फरार हो चुके थे.पीड़िता सरोजनी देवी के पति कृष्ण शर्मा ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत की है.
बताया जाता है की पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने कृष्ण शर्मा के घर का दरवाजा रविवार को सरेशाम करीब पांच बजे डोर बेल बजाकर खुलवाया.
कृष्ण शर्मा की पत्नी सरोजनी देवी ने ज्यों ही दरवाजा खोला वैसे ही बदमाशों ने उनपर पिस्तौल तान दी और गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये.इस घटना से इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है.
लोगों का कहना है की इतना दुस्साहस कोई बदमाश कैसे कर सकता है कि दरवाजा खुलवाकर सोने की चेन लूट ले. पहले तो राह चलते चेन स्नैचिंग होती थी अब तो घर में होने लगी. सरोजनी देवी ने बताया की एक बदमाश ने काले रंग का और दूसरा बदमाश ने फिरोजी कलर का कपड़ा पहने हुए था .कृष्ण शर्मा ने बताया की थाने में उन्होंने अपने नाम से शिकायत का आवेदन दिया था, जिस पर पुलिस ने उन्हें पत्नी के नाम से आवेदन देने को कहा है