Advertisement
पटना : विवाहित स्कूलफ्रेंड से शादी करने पर अड़ी मैनेजर
सुसाइड की दे रही धमकी, कोतवाली पहुंचा मामला पटना : गोवा में पोस्टेटड महिला बैंक मैनेजर की जिद ने कभी स्कूल फ्रेंड रहे युवक की मुसीबत बढ़ा दी है. महिला शादी की जिद पर अड़ गयी है. जबकि युवक की 2011 में ही दूसरी लड़की से शादी हो चुकी है और एक बेटी भी है. […]
सुसाइड की दे रही धमकी, कोतवाली पहुंचा मामला
पटना : गोवा में पोस्टेटड महिला बैंक मैनेजर की जिद ने कभी स्कूल फ्रेंड रहे युवक की मुसीबत बढ़ा दी है. महिला शादी की जिद पर अड़ गयी है.
जबकि युवक की 2011 में ही दूसरी लड़की से शादी हो चुकी है और एक बेटी भी है. महिला के दबाव बनाने से युवक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. गोवा से पटना पहुंची महिला 13 अप्रैल को युवक के घर जाकर बैठ गयी और धमकी दे डाली की शादी नहीं करने पर वह सुसाइड कर लेगी. इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा है. पैसा भी निकाल रही है महिलादरअसल महिला पहले पटना में ही एक बैंक में तैनात थी. इस दौरान युवक बैंक में खाता खुलवाने गया था. युवक का नाम देखने के बाद महिला ने युवक से नाम पूछा और पता चला कि पटना में दोनों ने एक साथ मैट्रिक की है. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी थी. लेकिन 2011 में युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. वहीं महिला की पोस्टिंग गोवा हो गयी. छह महीने पहले महिला पटना आयी थी और शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. इस दौरान पुलिस ने काउंसेलिंग करायी थी.
अब दोबारा महिला जिद पर अड़ी है. 13 अप्रैल को युवक की बेटी का जन्मदिन था. इस दौरान महिला उसके घर पहुंची और शादी करने की जिद लेकर बाहर ही बैठ गयी. इस पर हंगामा खड़ा हो गया. युवक और उसकी पत्नी कोतवाली पहुंचे और आवेदन देकर महिला से पीछा छुड़ाने की मांग की है. छानबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement