फिर मुलाकात के वादे के साथ प्रभात खबर के प्रोपर्टी फेयर का समापन
पटना : प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर का समापन रविवार को हुआ. छुट्टी होने के कारण लोगों की अधिक भीड़ रही. कई लोग परिवार के साथ अपने सपनों का घर पसंद करने के लिए पहुंचे थे. लोगों ने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना भी की. उनका कहना था कि ऐसे आयोजन से काफी फायदा होता है. कार्यक्रम का टाइटल स्पांसर अग्रणी होम्स, पावर्ड बाइ मेसकोट सोहो होम्स प्राइवेट लिमिटेड व एसोसिएट स्पांसर इंपीरिया था.
प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय
क्राफ्ट आउटडोर मीडिया के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने बताया कि प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय रहा. मध्यम वर्ग व उच्च वर्ग के लोगों को एक ही छत के नीचे अपनी पसंद का फ्लैट मिल गया. ऐसे आयोजन से लोगों को काफी आसानी हुई.