मसौढ़ी : तकादा कर पितवांस से मसौढ़ी लौट रहे 35 वर्षीय व्यवसायी की रविवार की देर शाम हासाडीह स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद उनसे लाख से अधिक रकम लूट कर चंपत हो गये. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना के पुरानी बाजार निवासी सुरेंद्र कुमार की पश्चिमी पड़ाव के पास किराना व गुड़ की दुकान है. रविवार को वह अपनी बुलेट बाइक से तकादा करने पितवांस गये हुए थे. देर शाम वह घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवकों ने थाना के हासाडीह स्थित पेट्रोल पंप के पास उनको गोली मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद बदमाशों ने उससे तकादा की रकम लूट ली. अनुमान लगाया जाता है कि बदमाशों ने उनसे लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूटी है. इधर , खबर पाकर एएसपी राशिद जमां व पुलिस मौके पर पहुंची. एएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और परिजनों के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.