Advertisement
पटना :जदयू एमएलसी के सरकारी आवास से कैश, टीवी की चोरी
पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर के 29 बी स्थित जदयू एमएलसी मनोज यादव के सरकारी आवास में चोर ने टीवी समेत अन्य महंगे सामान उठा कर ले गये. मनोज यादव बांका में चुनाव प्रचार कार्य से गये हुए थे और उनकी पत्नी दिल्ली में थी. इस दौरान आवास में कोई नहीं था. सोमवार […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर के 29 बी स्थित जदयू एमएलसी मनोज यादव के सरकारी आवास में चोर ने टीवी समेत अन्य महंगे सामान उठा कर ले गये. मनोज यादव बांका में चुनाव प्रचार कार्य से गये हुए थे और उनकी पत्नी दिल्ली में थी. इस दौरान आवास में कोई नहीं था.
सोमवार को जब उनकी पत्नी आवास पर पहुंची तो पाया कि सारे कमरे में सामान बिखरा पड़ा है और गोदरेज खुला है. जिसमें रखे कुछ कैश, टीवी व अन्य कीमती सामान गायब थे. इसके बाद घटना की जानकारी उन्होंने अपने पति को दी. इधर, मामले की जानकारी पा कर पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन की. एमएलसी मनोज यादव ने बताया कि उनके आवास से टीवी व अन्य सामान की चोरी हुई है.
कई आइएएस व राजनेता का आवास है अास-पास
जिस जगह पर चोरी की घटना हुई है, उस इलाके में कई आइएएस व राजनेता का आवास है. एमएलसी मनोज यादव के अावास के सामने पीडब्ल्यूडी सचिव अमृत लाल मीणा, आइएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा आदि का आवास है. इस घटना के बाद वीआइपी इलाके में होने वाली पुलिस गश्ती को लेकर सवाल उठ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement