Advertisement
पटना : अब निजी स्कूलों को मान्यता के लिए टीचर्स का ट्रेंड होना जरूरी
31 मार्च को खत्म हो गया अनट्रेंड शिक्षक का दौर पटना : निजी स्कूलों को अब मान्यता चाहिए तो उन्हें ट्रेंड टीचर्स रखने होंगे. अगर वे इस शर्त का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें मान्यता नहीं मिल सकेगी. आचार संहिता खत्म होने के बाद जब भी मान्यता के संदर्भ में बैठक आयोजित की जायेगी, […]
31 मार्च को खत्म हो गया अनट्रेंड शिक्षक का दौर
पटना : निजी स्कूलों को अब मान्यता चाहिए तो उन्हें ट्रेंड टीचर्स रखने होंगे. अगर वे इस शर्त का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें मान्यता नहीं मिल सकेगी.
आचार संहिता खत्म होने के बाद जब भी मान्यता के संदर्भ में बैठक आयोजित की जायेगी, उसमें इस नियम का सख्ती से पालन कराया जायेगा. दरअसल शिक्षा विभाग की मंशा है कि दक्ष और बेहतर सोच वाले टीचर्स स्कूलों में रखे जाएं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अभी तक स्कूलों की मान्यता देने में इस तरह की शर्त नहीं थी.
स्कूलों को मान्यता इस शर्त पर दे दी जाती थी कि वे शिक्षकों को बाद में ट्रेंड कर लेंगे. हालांकि शिक्षा विभाग ने पाया कि ऐसा नहीं हो रहा है, लिहाजा उसने नया नियम लागू किया है. नये नियम के मुताबिक स्कूल की मान्यता के लिए कम से कम आठ टीचर ट्रेंड होने चाहिए.
जानकारी के अनुसार नये स्कूलों की मान्यता के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं. इनकी संख्या 70 से अधिक हो गयी है. हालांकि चुनावी आचार संहिता प्रभावी होने की वजह से मान्यता देने की प्रक्रिया रोक दी गयी है. दरअसल स्कूलों के भौतिक सत्यापन व दूसरी तरह की जांच भी नहीं हो पा रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement