पटना : केबल कटने से पटना ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख बंद होने के कगार पर पहुंच गयी है. शहर में लगे 212 सीसीटीवी कैमरे में से 132 का कंट्रोल रूम से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है और ये बेकार हो चुके हैं.
Advertisement
राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की ‘तीसरी आंख’ हुई बंद
पटना : केबल कटने से पटना ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख बंद होने के कगार पर पहुंच गयी है. शहर में लगे 212 सीसीटीवी कैमरे में से 132 का कंट्रोल रूम से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है और ये बेकार हो चुके हैं. इसकी वजह से अब शहर के 62 फीसदी चौराहों की न […]
इसकी वजह से अब शहर के 62 फीसदी चौराहों की न तो सीसीटीवी सर्विलांस संभव है और न ही कंट्रोल रुम से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों की पहचान कर उन पर इ-चालान काटना संभव है.
राजवंशी नगर से सगुना मोड़ तक बंद पड़े कैमरे : केबल कटने की बड़ी वजह निर्माण कार्य है. इसके कारण 30 किमी के अपने अंडरग्राउंड केबल्स में से केवल सात किमी का इस्तेमाल सिस्टम इंस्टॉल व मेंटेन करने वाली एजेंसी एवीआर कर रही है.
राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास पुल निर्माण निगम के द्वारा काम के सिलसिले में केबल कट जाने की वजह से पिछले 24 दिनों से राजवंशीनगर मोड़ से आगे सगुना मोड़ तक कैमरे बंद हैं.
बेल्ट्रान के द्वारा काम के दौरान पटेल गोलंबर के पास केबल काट दिये जाने की वजह से एक महीने से भी अधिक समय से एयरपोर्ट इंट्री प्वाइंट, चितकोहरा गोलंबर, अनिसाबाद गोलंबर, बेउर और वाल्मी मोड़ तक के कैमरे बेकार हो गये हैं. हड़ताली मोड़ के पास अार ब्लॉक दीघा रेलवे लाइन पर सड़क निर्माण शुरू होने के दौरान वहां भी कैमरे की केबल क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डाकबंगला पर ओवरहेड वायर से चला रहे काम
डाकबंगला और कारगिल पर भी तीन से 29 मार्च तक केबल कटने से सीसीटीवी बंद पड़ी रही, जिसे 30 मार्च को ओवरहेड वायर लगा कर तात्कालिक रूप से दुरुस्त किया गया है.
केबल कटने की वजह एक टेलीकॉम कंपनी की भूमिगत केबल डालने का कार्य है. बुडको ने मामले की शिकायत ट्रैफिक एसपी से की है जिसके एवज में ट्रैफिक एसपी ने गांधी मैदान ट्रैफिक थाने को मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement