पटना : दीघा आर ब्लॉक रेलखंड को हटा कर बनाये जा रहे सड़क मार्ग का काम तेजी से चल रहा है. मार्ग से अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं काम का निरीक्षण लगातार प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है.
Advertisement
मंदिरों को किया जा रहा शिफ्ट, बालू भरने का भी चल रहा काम
पटना : दीघा आर ब्लॉक रेलखंड को हटा कर बनाये जा रहे सड़क मार्ग का काम तेजी से चल रहा है. मार्ग से अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं काम का निरीक्षण लगातार प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है. शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार व […]
शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार व बीएसआरडीसी के सचिव संजय अग्रवाल ने इस मार्ग का निरीक्षण किया. बतौर संजय अग्रवाल मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क निर्माण की गति ठीक है. इस रफ्तार से ही काम जारी रखना होगा, ताकि समय पर काम को पूरा किया जा सके.
गौरतलब है कि अभी मार्ग से कचरा वाली जमीन को हटा कर उसमें सफेद बालू भरने का काम किया जा रहा है. वहीं रास्ते में अतिक्रमण हटाया गया है. कई मंदिरों को दूसरे स्थानों पर स्थापित किया जा चुका है, जबकि अभी कई बड़े मंदिरों की प्रतिमाएं हटायी जानी बाकी है.
प्रतिमाएं हटीं, लेकिन अन्य जगहों पर होना चाहिए निर्माण : मंदिरों को हटाने जाने पर शुक्रवार को प्रभात खबर ने स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए मंदिर हटाया जाना ठीक है.
क्या कहते हैं निवासी
यह दुर्गा मंदिर लगभग 30 साल पुरानी है, पर हमें विकास के साथ-साथ मंदिर भी जरूरी है, अगर सरकार हमें यह मंदिर कही और बना कर दे, तो अच्छी बात होती.
सुबोध कुमार
हिंदू धर्म के लोग कई बार मंदिर हटाये जाने का विरोध करते हैं, लेकिन लोगों को समझाना चाहिए हमें मंदिर के साथ विकास की भी जरूरत है. पूजा तो हम घर के मंदिर में भी कर लेंगे.
रामू कुमार
अतिक्रमण कर लोग मंदिर का निर्माण कर
लेते हैं. फिर सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए हटाया जाता है, तो लोगों को परेशानी होती है.
सुनील कुमार जायसवाल
शहर के मुहल्ले में जगह जगह मंदिर बना दिया
जाता है, लेकिन क्षेत्र के अनुसार एक ही बड़ा मंदिर बना चाहिए, जिस से रोड के विकास में कोई परेशानी नहीं हो.
महेश कुमार यादव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement