Advertisement
दानापुर :गृहस्वामी गये आसनसोल चोरों ने खंगाल डाला घर
दानापुर : थाना क्षेत्र के ताड़ी गोदाम निवासी व ज्वेलर्स आनंद कुमार गुप्ता उर्फ अन्ना के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने सोमवार की देर रात घर का ताला तोड़ कर नकद जेवर व कीमती सामान समेत गैस सिलिंडर चुरा लिये.बताया जाता है कि दुकानदार आनंद कुमार गुप्ता एक सप्ताह पूर्व अपने […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के ताड़ी गोदाम निवासी व ज्वेलर्स आनंद कुमार गुप्ता उर्फ अन्ना के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने सोमवार की देर रात घर का ताला तोड़ कर नकद जेवर व कीमती सामान समेत गैस सिलिंडर चुरा लिये.बताया जाता है कि दुकानदार आनंद कुमार गुप्ता एक सप्ताह पूर्व अपने घर में ताला बंद कर पुत्री के पास आसनसोल गये हुए हैं. पड़ोसियों ने देखा कि आनंद कुमार के घर का ताला टूटा हुआ है. इसकी सूचना फोन पर उनको व उनके रिश्तेदार को दी.
रिश्तेदारों ने बताया कि आनंद कुमार को सूचना दे दी गयी है. उनके आने के बाद पता चला पाया कि कितने की संपत्ति चोरी हुई है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक गृहस्वामी द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
बाइक चोरी करते धराया
पटना सिटी. बाइपास थाना पुलिस ने अगमकुआं शीतला माता मंदिर के पास अमरनाथ कुमार की बाइक चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बाइक मालिक ने चोरी करते चोर देख लिया तो शोर मचाया. इसके बाद सुरक्षा प्रहरियों ने चोर को पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपित मुन्नाचक रोड नंबर 18 का अरुण कुमार है.
थानाध्यक्ष के अनुसार पकड़े गये युवक ने पूछताछ में इस धंधे से जुड़े तीन और लोगों के नाम बताये हैं.पुलिस तीनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की बाइक, मास्टर चाबी व मोबाइल भी युवक के पास से बरामद किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement