Advertisement
पटना : खान निरीक्षक व सिपाही की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गया के पूर्व खान निरीक्षक मोतीलाल सिंह, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में तैनात रहा सिपाही शशि भूषण की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक की जांच में दोनों पर आय से अधिक कई करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. मोतीलाल के खिलाफ सात दिन […]
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गया के पूर्व खान निरीक्षक मोतीलाल सिंह, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में तैनात रहा सिपाही शशि भूषण की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक की जांच में दोनों पर आय से अधिक कई करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. मोतीलाल के खिलाफ सात दिन पहले छापे में एक करोड़ 49 लाख पांच हजार 924 रुपये की अवैध संपत्ति सामने आई थी.
पत्नी धनरजिया देवी के नाम पर पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में संगीता पैलेस की बगल में शिवपुरी कैलाश इन्क्लेव रोड में हाउस नंबर-3 है. छापे में बरामद कागज की जांच के बाद सगुना मोड पर बीस कट्ठा जमीन मिली है.
पटना के स्टेशन फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर सिंह काम्पलेक्स में पांच दुकानें मिली हैं. एक बुलेरो गाड़ी और 3.85 लाख कैश मिला था. मोतीलाल गया से खान निरीक्षक के पद से 2008 में रिटायर हुए थे. वहीं 27 मार्च को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में तैनात रहे सिपाही शशि भूषण के यहां कार्रवाई हुई थी. निगरानी उसके चारों बैंक खातों में कब -कब कितना पैसा, कहां- कहां से आया इसकी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement