पटना : एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ 409 से रविवार को पक्षी टकरा गया. बर्ड हिट की घटना दोपहर 12 बजे हुई, जब दिल्ली से आने वाली एयरबस पटना एयरपोर्ट पर उतर रहा थी. लैंड होने के तीन-चार सेकेंड पहले विमान के इंजन से एक पक्षी टकराया.
Advertisement
विमान से टकराया पक्षी बाल-बाल बचे 120 यात्री
पटना : एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ 409 से रविवार को पक्षी टकरा गया. बर्ड हिट की घटना दोपहर 12 बजे हुई, जब दिल्ली से आने वाली एयरबस पटना एयरपोर्ट पर उतर रहा थी. लैंड होने के तीन-चार सेकेंड पहले विमान के इंजन से एक पक्षी टकराया. विमान के हवा में हल्के असंतुलित होकर कांपने […]
विमान के हवा में हल्के असंतुलित होकर कांपने से पायलट को एहसास हो गया कि कोई चीज टकराया है, लेकिन संयोग था कि रनवे से केवल 200-300 फुट की ऊंचाई पर होने से लैंडिंग में समस्या नहीं हुई और पायलट विमान को सुरक्षित उतारने में सफल रहा. इससे विमान में सवार 120 यात्रियों की जान बाल-बाल बची.
पार्किंग बे में खड़ी होने के बाद विमान के निरीक्षण के दौरान पता चला कि इंजन के ब्लेड से पक्षी टकराया है, जिसकी वजह से वह टेढ़ी हो गयी थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद एयर इंडिया के नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय से Âबाकी पेज 13 पर
फ्लाइट संख्या एआइ 415 से शाम 6.15 में इंजीनियर और तकनीशियनोंं का दल भेजा गया, जो अपने साथ इंजन का ब्लेड और दूसरे क्षतिग्रस्त हिस्सों के स्पेयर पार्ट लेकर भी आया था. यह दल देर रात तक विमान के मरम्मत में जुटा था.
एयर इंडिया के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सुबह पांच छह बजे से पहले विमान की मरम्मत पूरी नहीं होगी. उसके बाद विमान को रनवे पर दौड़ा कर ट्रायल लिया जायेगा और फिर दिल्ली वापस भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement