पटना : चुनावी खर्च के हिसाब में गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए निर्वाचन कार्यालय के कर्मी शैडो की तरह उम्मीदवारों के खर्च का आकलन रखेंगे. जिला में निर्वाचन कार्यों के लिए गठित व्यय कोषांग के कर्मियों की तैनाती उम्मीदवारों के पीछे की जायेगी. जो नामांकन के बाद मतदान पूरा होने तक गुप्त रूप से एक-एक उम्मीदवारों पर नजर रखेंगे. यह वीडियोग्राफर टीम से अलग होंगे.
Advertisement
चुनाव से पहले तीन बार देना होगा खर्च का हिसाब, शैडो भी रखेंगे चुनावी खर्च पर नजर
पटना : चुनावी खर्च के हिसाब में गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए निर्वाचन कार्यालय के कर्मी शैडो की तरह उम्मीदवारों के खर्च का आकलन रखेंगे. जिला में निर्वाचन कार्यों के लिए गठित व्यय कोषांग के कर्मियों की तैनाती उम्मीदवारों के पीछे की जायेगी. जो नामांकन के बाद मतदान पूरा होने तक गुप्त रूप से एक-एक […]
शैडो अपनी तरफ से एक खर्च का डाटा देंगे, जो उम्मीदवार की ओर से दिये गये खर्च के विवरण से मिलान किया जायेगा, ताकि कोई गड़बड़ी हो तो आसानी से पकड़ी जाये. गौरतलब है कि नामांकन पूरा होने से लेकर मतदान कार्य पूरा होने तक उम्मीदवार को व्यय पंजी के माध्यम से तीन बार पूरे खर्च का ब्योरा देना होता है. वहीं चुनाव समाप्त होने के बाद भी अंतिम ब्योरा जमा कराना होता है.
इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से खर्च किये जाने वाले राशि का विवरण भी रखा जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक उम्मीदवार को चुनाव के दौरान अधिकतम 70 लाख रुपये खर्च का निर्धारण चुनाव आयोग की ओर से किया गया है, सोशल मीडिया का खर्च भी इसी के अंदर आयेगा. इसकी निगरानी के लिए भी मीडिया कोषांग का गठन किया गया है.
बांकीपुर बालिका स्कूल व बाजार समिति स्ट्रांग रूम में रखे जायेंगे इवीएम
पटना. लोकसभा चुनाव के दौरान इवीवीएम व वीवीपैट को रखने के लिए बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय व बाजार समिति स्थित बिहार राज्य भंडार निगम लिमिटेड में स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने स्थल निरीक्षण किया.
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया कि पटना जिले में 14 विधान सभा क्षेत्र के लिए पांच अप्रैल तक 14 स्ट्रांग रूम तैयार कर लें. डीएम ने एसएसपी को निर्देश दिया कि राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर में इवीएम व वीपीपैट की सुरक्षा के लिए भवनवार 2-8 केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती सभी भवनों में करें.
वहीं अपर जिला दंडाधिकारी-सह इवीवीएम कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय को निर्देश दिया कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा,अग्निशमन यंत्र एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
वहीं दीदारगंज स्थित बाजार समिति के प्रांगण में अवस्थित राज्य स्तर के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि यहां तैनात केंद्रीय बल के लिए पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही अग्निशमन यंत्र इत्यादि की व्यवस्था भी मानकों के अनुसार की जाये.
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सिटी को निर्देश दिया कि राज्य स्तर के स्ट्रांग रूम में अहमदाबाद एवं चेन्नई से आ रहे इवीएम व वीवीपैट का भंडारण भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप रखा जाये. डीएम ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी स्ट्रांग रूम की 24 गुणा सात सुरक्षा की जाये. स्ट्रांग रूम का लॉग बुक खोल कर प्रभारी गार्ड को सुपुर्द किया जाये.
शिक्षा को मुद्दा बनाने में जुटे एक्टिविस्ट
पटना. शिक्षा चुनावी मुद्दों में शामिल नहीं है. ये मुद्दा बिल्कुल हाशिये पर है. इसे चुनाव मुद्दा बनाने के लिए रविवार को प्रदेश भर के शिक्षा से जुड़े संगठन आरटीइ फोरम के बैनरतले एकत्रित हुए. ए एन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान के सभागार में आयोजित स्टॉक टेकिंग सम्मेलन में आरटीइ फोरम ने निर्णय लिया गया कि चुनावों में शिक्षा को मुख्य मुद्दा बनाने के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा.
इस दौरान आरटीइ फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अंबरीष राय ने कहा कि शिक्षा के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल उदासीन बने हुए हैं. शिक्षा का मुद्दा राजनीतिक विमर्शों से सिरे से गायब है.
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एवं आगामी चुनावों में शिक्षा को राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाये जाने की जरूरत है. सम्मेलन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पाण्डेय, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के डा संजीव राय, बिहार पीयूसीएल के अध्यक्ष एवं पटना विश्वविद्यालय के प्रो डेजी नारायण, बिहार आरटीइ फोरम के प्रभारी मित्र रंजन, बिहार अजा के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जागरूकता अभियान में हिस्सा लें वकील
पटना. चुनाव में देश के वकील खासकर बिहार के वकीलों को बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने की है.
उन्होंने रविवार को एक खास बातचीत में कहा कि देश के हर क्षेत्रों के वकील मतदान के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उसका हिस्सा बनें.
सभी मतदाता खासकर युवा मतदाता अपने वोट की कीमत समझें और देशहित में वैसे उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में वोट दें जो देशहित में काम करें.
अपने महत्वपूर्ण मत को देने के पहले अपने प्रत्याशी के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लें कि वह देशहित में काम करते हुए अपने क्षेत्र का विकास करे.
मिश्र ने कहा कि लोक लुभावने वादों के चक्कर में नहीं आकर अपने विवेक से सक्षम उम्मीदवार को वोट देने के लिए आगे आएं और समाज के हर वर्ग के लोगों को इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रात्साहित करें. इस काम में वकीलों की भागीदारी महत्वपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement