पटना : महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रत्याशी पार्टी का हो और चुनाव महागठबंधन करे यह पार्टी की सेहत के लिए बहुत खराब है.
जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. महागठबंधन के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को औरंगाबाद, गया और नालंदा की सीट मिली है. इनमें गया से पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी, औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद और नालंदा से अशोक कुमार को टिकट दिया गया है. हम की ओर से प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह नाराज हो गये. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि मैंने पार्टी के पद से इस्तीफा दिया है. लेकिन, अभी पार्टी में ही बना रहूंगा और कार्यकर्ता की हैसियत से अपनी सेवा देता रहूंगा. साथ ही उन्होंने महागठबंधन में प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी की सेहत के लिए बहुत खराब है कि उम्मीदवार पार्टी का हो और उसका चयन महागठबंधन करे. यह लोकतंत्र के लिए भी खतरा है.