Advertisement
पटना : एजी ऑफिस के क्वार्टर की छत से व्यक्ति गिरा, मौत
सोमवार की सुबह तीन बजे की घटना, मरने वाले की नहीं हो सकी है पहचान पटना : कोतवाली थाने के वीरचंद पटेल पथ स्थित एजी (महालेखाकार) ऑफिस के पीछे बने चार मंजिले रेसिडेंशियल क्वार्टर की छत से नीचे गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार के अहले सुबह तीन बजे की […]
सोमवार की सुबह तीन बजे की घटना, मरने वाले की नहीं हो सकी है पहचान
पटना : कोतवाली थाने के वीरचंद पटेल पथ स्थित एजी (महालेखाकार) ऑफिस के पीछे बने चार मंजिले रेसिडेंशियल क्वार्टर की छत से नीचे गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार के अहले सुबह तीन बजे की है.
सुबह में जब क्वार्टर के गार्ड व लोगों ने काफी तेज आवाज सुनी, तो दौड़ कर देखने के लिए गये तो पाया कि एक 35 वर्षीय व्यक्ति खून से लथपथ था और तड़प रहा था.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया. उक्त व्यक्ति के पास से एेसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. इसके अलावा एजी क्वार्टर के गार्ड व अन्य लोगों ने भी उसकी पहचान नहीं की. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रखवा दिया है.
चोर होने की जतायी जा रही आशंका : फिलहाल गिरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है.
लेकिन जिस तरह से यह घटना घटित हुई है, उससे माना जा रहा है कि इतनी सुबह में वह व्यक्ति गलत मकसद से वहां गया था और अंधेरा होने के कारण नीचे गिर गया. वह छत से गिरा है या फिर किसी के क्वार्टर में घुसने की कोशिश के क्रम में गिरा है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हाे पाया है. लेकिन पूरी आशंका छत से नीचे गिरने की जतायी जा रही है. क्योंकि छत पर चार-पांच लोगों के पैरों के निशान पाये गये हैं. छत पर आमतौर पर साफ-सफाई प्रतिदिन नहीं होती है, जिसके कारण धूल जमा थी और उसमें पैरों के निशान स्पष्ट दिख रहे थे.
इससे यह भी स्पष्ट है कि उक्त व्यक्ति के साथ कई और लोग मौजूद थे. हालांकि सूत्रों का कहना है कि मरने वाले व्यक्ति का शरीर पूरा पानी से भीगा हुआ था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है. हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement