21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: मरीजों की भीड़ से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अफरा-तफरी

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की भीड़ से अफरा-तफरी की स्थिति रही. अस्पताल प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए कूपन सिस्टम लागू किया था ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके, लेकिन यह प्रणाली फेल हो गयी. दरअसल मामला यह है कि होली व रविवार […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की भीड़ से अफरा-तफरी की स्थिति रही. अस्पताल प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए कूपन सिस्टम लागू किया था ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके, लेकिन यह प्रणाली फेल हो गयी. दरअसल मामला यह है कि होली व रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को ओपीडी खुला तो मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे. मरीजों की बढ़ी भीड़ से शोरगुल व हंगामा होने लगा.
इसे शांत कराने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मी व सुरक्षा प्रहरी लगे रहे. दोपहर एक बजे तक यही स्थिति कायम रही. सुबह आठ बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर के शेड के बाहर तक कतार लगी थी. इसी में कोई बीच कतार में बाहर से आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा करते.
कर्मियों ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में लगभग 3050 मरीजों का उपचार किया गया. इनमें नये 2550 व पुराने 500 मरीज उपचार कराने आये थे.अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर इमरजेंसी व दिव्यांग मरीजों के लिए अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें