पटना : प्रभात खबर का दो दिवसीय प्रोपर्टी फेयर ड्रीम होम 5-6 जुलाई को होटल पाटलिपुत्र अशोक में होगा. दोनों दिन सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक चलने वाले इस प्रोपर्टी फेयर में रियल इस्टेट से जुड़ी कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी. फेयर में पहुंचने वाले ग्राहकों को एक छत के नीचे कई रियल इस्टेट प्रोजेक्ट को समझने व देखने का मौका मिलेगा.
निवेश का बेहतर मौका : प्रोपर्टी फेयर में शामिल होने वाली दर्जनों कंपनियां पटना शहर सहित बिहटा, सोनपुर, संपतचक व बिहार के अन्य शहरों में फ्लैट बना रही हैं. इनके द्वारा ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी पेश किये जा रहे हैं. कुछ कंपनियां दिल्ली व एनसीआर में रियल इस्टेट डेवलपमेंट के बड़े प्रोजेक्ट चला रही हैं, जिनमें लक्जरी फ्लैट से लेकर दुकान व मकान तक शामिल हैं.
बैंक लोन की भी सुविधा : प्रोपर्टी फेयर में भाग लेने वाली कंपनियां आकर्षक योजनाएं भी पेश करेंगी. इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से लोन की सुविधा भी मिलेगी.
कई कंपनियां लेकर आयेंगी ऑफर:-अग्रणी : अग्रणी होम्स महिलाओं को आकर्षक ऑफर देगा. फ्लैट की बुकिंग कराने पर महिलाओं को 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. कंपनी के सीएमडी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी ने 22 जून को एक साथ 700 फ्लैट्स अपने ग्राहकों को हैंडओवर किया. इसी दिन 25,000 फ्लैट लांच भी किया गया है. कंपनी के प्रोजेक्ट संपतचक में पावरग्रिड नगर, सरारी में पावर ग्रिड नगर, शिवला में इंडियन ऑयल नगर, बनारस में पावरग्रिड नगर व आइओबी नगर नाम से चल रहे हैं. दो माह के भीतर कंपनी कोलकाता व रांची में अपना प्रोजेक्ट लाने जा रही है.
सांईं डेवलपर्स : दो आवासीय प्रोजेक्ट बेली रोड के नहर रोड पर निर्माणाधीन हैं. हेवेन्स टाउनशिप में विकसित प्लॉट उपलब्ध किये जा रहे हैं. कंपनी के अधिकारी कुमार गौरव व निपेंद्र कुमार ने बताया कि हेवेन्स के तीसरा चरण एम्स, पटना के पास चल रहा है. यहां 24 फीट सड़क के साथ टाउनशिप में विकसित प्लॉट दिये जा रहे हैं. इसमें कारपोरेट/सर्विस वर्ग आदि की जरूरतों को मासिक किस्त देकर निवेश कर सकते हैं.
अश्वनी ग्रुप ऑफ कंपनीज : कंपनी ने चिकित्सकों को कम कीमत पर आवास उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. इसके तहत एम्स, पटना से 2.5 किमी की दूरी पर स्थित अश्वनी रेजीडेंसी में उन्हें विशेष रियायती दर 1,100 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से 50 फ्लैट दिया जायेगा. अश्वनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित फेयर में कंपनी के स्टॉल पर तत्काल प्लॉट व फ्लैट बुकिंग करवाने पर ग्राहकों को आकर्षक छूट दिया जायेगा. नया गांव (सारण) स्थित अश्वनी सिटी में फार्म हाउस के लिए चार हजार वर्गफीट व 10 हजार वर्गफीट का प्लॉट उपलब्ध है.
रमन एंड कुमार : कंपनी के टू व थ्री बीएचके के फ्लैट उपलब्ध है. क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कंपनी का नया प्रोजेक्ट शाहपुर, जगहपुरा में है, जहां वन से फोर बीएचके के डुप्लेक्स प्रोजेक्ट हैं. अभी तक काफी प्रोजेक्ट को हैंडओवर कर दिया गया है.
मुंडेश्वरी : कंपनी के प्रोजेक्ट आशियाना-दीघा रोड, डीपीएस मोड़, दानापुर-खगौल रोडके अलावा दानापुर में टाउनशिप का काम चल रहा है.
आस्तिक बिल्डकॉन : कंपनी डेढ़ साल के भीतर 150 फ्लैट को डिलीवर करेगी. ग्राहकों को 200 रुपये स्क्वायर फीट का छूट मिलेगा. कंपनी की योजना वर्ल्ड क्लास टाउनशिप बनाने की है.
इस्टर्न इस्टेट : बिहटा टाउनशिप में 500 प्लॉट्स डिलीवर कर दिये गये हैं. 1600 नये फ्लैट्स बनाये जा रहे हैं. कंपनी डायमंड सिटी प्रोजेक्ट बना रही है, जो इको-फ्रेंडली है.