10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : झांसा दे आठ लाख के गहने ले उड़ीं महिलाएं

गणपति ज्वेलर्स में खरीदारी करने के बहाने घुसीं थीं तीन महिलाएं मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के बस्ती रोड, काजी मोहल्ला स्थित सोने-चांदी की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची तीन महिलाओं ने दुकानदार को झांसा देकर आठ लाख के सोने के गहने उड़ा लिये. घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस मामले की जांच में […]

गणपति ज्वेलर्स में खरीदारी करने के बहाने घुसीं थीं तीन महिलाएं
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के बस्ती रोड, काजी मोहल्ला स्थित सोने-चांदी की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची तीन महिलाओं ने दुकानदार को झांसा देकर आठ लाख के सोने के गहने उड़ा लिये.
घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि अस्पताल पर, रसूलपुर मोहल्ला निवासी विजय स्वर्णकार के पुत्र संजय कुमार स्वर्णकार की बस्ती रोड, काजी मोहल्ला में गणपति ज्वेलर्स नामक दुकान है.
सोमवार की दोपहर को तीन महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचीं. दुकानदार को तीनों महिलाओं ने हॉल मार्किंग वाले गहने दिखाने को कहा. दुकानदार ने उनकी डिमांड पर कई डिब्बे निकाले जिनमें लगभग ढाई सौ ग्राम के हॉल मार्किंग के सोने के गहने रखे थे. दुकानदार काउंटर पर इन डिब्बों को रखकर तीनों महिलाओं का हॉल मार्किंग वाले गहने दिखाने लगा. इस दौरान तीनों महिलाओं ने दुकानदार को झांसा देते हुए एक डिब्बे को गायब कर दिया, जिसमें आठ लाख रुपये के गहने थे. इसके बाद तीनों गहने पसंद नहीं होने की बात कहते हुए दुकान से निकल गयीं.
दुकानदार कुछ समझ नहीं पाया. थोड़ी देर में जब उसने डिब्बों की गिनती की तो एक कम पाया. खोजने पर उसे गहने का वह डब्बा नहीं मिला. इसके बाद दुकानदार को सारा माजरा समझ में आ गया. दुकानदार ने उन महिलाओं की काफी खोजबीन की, पर वे नहीं मिलीं. पीड़ित दुकानदार ने मनेर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. दुकान में सीसीटीवी नहीं लगे होने से पुलिस को जांच में थोड़ी परेशानी हुई.
इसके बाद पुलिस दुकान के आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी. बता दें कि पूर्व में भी मनेर बस्ती रोड स्थित कई ज्वेलर्स की दुकानों में महिलाओं ने दुकानदारों को झांसा देकर लाखों रुपये के गहने लेकर चलती बनी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें