Advertisement
पटना : ट्रेनों में उमड़ी भीड़, पैर रखने की जगह नहीं
पटना : होली पर पटना व बिहार अाने वाले अब लौटने लगे हैं. होली खत्म होने के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर से ही पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी थी, जिन्हें दिल्ली, कोटा, अमृतसर, इंदौर आदि जगहों के लिए जाना था. हालांकि, इनमें अधिकतर यात्री […]
पटना : होली पर पटना व बिहार अाने वाले अब लौटने लगे हैं. होली खत्म होने के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर से ही पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी थी, जिन्हें दिल्ली, कोटा, अमृतसर, इंदौर आदि जगहों के लिए जाना था. हालांकि, इनमें अधिकतर यात्री दिल्ली जाने वाले थे.
राजेंद्र नगर से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हो या फिर जंक्शन होकर गुजरने वाली विक्रमशिला व मगध एक्सप्रेस के स्लीपर व जनरल डिब्बे में यात्रियों के पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इसकी वजह यह है कि पटना-दिल्ली-पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेनें कम चल रही हैं, जिससे नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़बढ़ गयी है.
सीट से लेकर गेट तक यात्रियों की भीड़ : सोमवार से लोगों को अपनी-अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी है. इसको लेकर शनिवार को ही लोग अपने-अपने शहर लौटने के लिए जंक्शन पहुंच रहे थे. लेकिन, कई यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट नहीं था. बड़ी संख्या में यात्री वेटिंग व जनरल टिकट लिये थे. इन यात्रियों की भीड़ से स्लीपर डिब्बे एक सीट पर पांच-छह लोग बैठे थे. वहीं, जनरल डिब्बे में यात्री के ऊपर यात्री सवार दिखे. वेटिंग व जनरल टिकट लिये यात्री गेट के समीप खड़े-खड़े सफर करने को मजबूर थे.
संपूर्ण क्रांति व विक्रमशिला के स्लीपर में नो रूम : रविवार को दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर डिब्बे में नो रूम हो गया है. वहीं, अगले एक सप्ताह तक दिल्ली जाने वाली अमूमन नियमित ट्रेनों में 250 से अधिक वेटिंग लिस्ट है. हालांकि, रविवार को पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए रात्रि 8:25 बजे होली स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement