Advertisement
पटना : मनोहर पर्रिकर के परिजनों से मिले उपमुख्यमंत्री
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी गोवा जाकर सोमवार को पूर्व रक्षा मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पणजी जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उनके शोक संतप्त परिजनों से भी मुलाकात कर सांत्वना देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी गोवा जाकर सोमवार को पूर्व रक्षा मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के परिजनों से मुलाकात की.
उन्होंने पणजी जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उनके शोक संतप्त परिजनों से भी मुलाकात कर सांत्वना देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की. डिप्टी सीएम ने कहा कि वे राजनीति में सेवा, सादगी और समर्पण के प्रतीक थे. उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ सफल सर्जिकल स्ट्राइक करने का जो गौरव प्राप्त हुआ, उसे देश सदैव याद रखेगा.
इधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दिवंगत मनोहर पर्रिकर के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से सारा भाजपा परिवार मर्माहत है. भाजपा परिवार शोकाकुल होने के कारण उसने अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. इस मौके पर पार्टी का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है.
सदानंद सिंह ने व्यक्त की शोक-संवेदना
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख एवं गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि पर्रिकर एक अच्छे राजनेता थे.
वे राजनीति कम और काम अधिक में विश्वास करने वाले थे. उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें एवं इस दुख की घड़ी में उनके शोकाकुल परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें.
पर्रिकर ने राजनीति को दिया नया आयाम : डॉ मिश्र
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पर्रिकर ने भारत की राजनीति को नया आयाम प्रदान किया. उन्होंने सादगी, सौम्य व सरलता के साथ भारतीय राजनीति में अपने आदर्शों व सिद्धांतों पर चलते हुए एक अलग मुकाम हासिल किया. जीवन की आखिरी सांस तक देश की सेवा की. उनके कार्यकाल में कुछ ऐसे कार्य अवश्य हुए जिन पर देश गर्व कर सकता है.
डॉ मिश्र ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति व शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस मर्मांतक पीड़ा को सहने के लिए धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. इधर, जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एलबी सिंह व उपाध्यक्ष डाॅ मधुरेंदु पांडेय ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पर्रिकर के निधन से पूरे देश की राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. देश ने एक महान राजनेता को खो दिया है.
रालोसपा की आेर से शोकसभा का आयोजन
गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर रालोसपा (ललन) की ओर से शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें पार्टी नेताओं ने पर्रिकर को उच्च विचार व सादगी से परिपूर्ण देश का महान राजनेता बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
शोकसभा की अध्यक्षता पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलिमा सिन्हा व संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ रंजनीश रंजन ने किया.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ललन पासवान ने कहा कि मनोहर पर्रिकर जैसे राजनेता बिरले ही पैदा लेते हैं. वहीं दूसरी ओर मनोहर पर्रिकर की अंत्येष्टि में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अंतिम समय तक देश और जनसेवा में तल्लीन पर्रिकर के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement