9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : परिजनों ने दुकान पर किया पथराव

दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज कराया फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान में भर्ती रोगी के परिजन और दवा दुकानदार के बीच मामूली विवाद को लेकर रविवार की सुबह जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में रोगी के परिजन और रिटायर्ड दारोगा घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रिटायर्ड दारोगा, उनके बेटे […]

दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज कराया
फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान में भर्ती रोगी के परिजन और दवा दुकानदार के बीच मामूली विवाद को लेकर रविवार की सुबह जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में रोगी के परिजन और रिटायर्ड दारोगा घायल हो गये.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रिटायर्ड दारोगा, उनके बेटे और एक स्टाफ को पकड़ कर थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार बिक्रम थाने के गंगाचक गांव की रहने वाली उर्मिला देवी महावीर कैंसर संस्थान के ब्लाॅक बी में भर्ती है. उनका परिजन रूपेश कुमार सुबह में संस्थान के गेट में मुंह धो रहा था. इसी दौरान गेट के सटे सन्नी मेडिकल हाॅल के मालिक फुलवारी थाने के रिटायर्ड दरोगा ललन सिंह, उनके बेटे रंजन कुमार और स्टाफ सन्नी कुमार का रूपेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दवा दुकान मालिक, उसके बेटे और स्टाफ ने मिलकर रूपेश की जम कर पिटाई कर दी.
इसके कारण उसका सिर फट गया. खून से लथपथ रूपेश जब संस्थान के अंदर गया, तो वहां भर्ती राेगियों के परिजनों ने आकर रिटायर्ड दारोगा को भी पीट दिया. रूपेश कुमार ने बताया कि सुबह संस्थान के गेट पर मुंह धो रहा था. इस दौरान नाले में थूक दिया. इसी बात को लेकर उसे पीट दिया. वहीं, रिटायर्ड दारोगा ललन सिंह ने कहा कि कई मरीजों के परिजनों ने मिलकर उनकी दवा दुकान और घर पर पथराव कर दिया. दुकान के शीशे टूट गये.
पुलिस ने बताया कि मारपीट हुई है. दोनों ओर से लिखित रूप से शिकायत की गयी है. जांच हो रही है. पुलिस रिटायर्ड दारोगा , उनके बेटे रंजन कुमार और स्टाफ सन्नी कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं संस्थान के अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने कहा कि गेट पर कई अवैध लोगों का जमावड़ा लग रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें