Advertisement
फुलवारीशरीफ : परीक्षा की तिथि बढ़ने पर छात्रों का हंगामा, जाम
दो साल लेट चल रहा सत्र फुलवारीशरीफ : रामलखन सिंह यादव काॅलेज के छात्रों ने शनिवार को बीए पार्ट-टू परीक्षा की तिथि 18 मार्च से बढ़ाकर छह जून किये जाने पर अनिसाबाद मोड़ को एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया. इससे दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग […]
दो साल लेट चल रहा सत्र
फुलवारीशरीफ : रामलखन सिंह यादव काॅलेज के छात्रों ने शनिवार को बीए पार्ट-टू परीक्षा की तिथि 18 मार्च से बढ़ाकर छह जून किये जाने पर अनिसाबाद मोड़ को एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया. इससे दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गयी. परीक्षार्थियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस छात्रों को हटाने के लिए पहुंची तो झड़प हो गयी.
परीक्षार्थी अजीत कुमार, सुमन कुमार आदि ने बताया कि उनलोगों का सत्र 2016-19 का है . 2019 आ गया है अब तक पार्ट टू की परीक्षा नहीं हुई है. इसके कारण सत्र दो साल लेट चल रहा है. परीक्षार्थियों ने आरोप लगया कि सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. सरकार ने जानबूझ कर परीक्षा की तिथि को बढ़ा दिया है. मौके पर दंडाधिकारी छात्रों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन ले गये जहां लिखित रूप से आवेदन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement