30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : होली मिशन स्कूल के एकाउंटेट से बसावन पार्क के पास लूट

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो लाख रुपये लूटे पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बसावन पार्क के पास होली मिशन स्कूल के एकाउंटेंट अशोक कुमार सिंह से बाइक सवार अपराधियाें ने बैग लूट लिया है. बैग में दो लाख रुपये थे, बाइक सवार लुटेरे बैग लेकर भाग गये हैं. यह रुपया स्कूल का ही […]

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो लाख रुपये लूटे
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बसावन पार्क के पास होली मिशन स्कूल के एकाउंटेंट अशोक कुमार सिंह से बाइक सवार अपराधियाें ने बैग लूट लिया है. बैग में दो लाख रुपये थे, बाइक सवार लुटेरे बैग लेकर भाग गये हैं.
यह रुपया स्कूल का ही था. स्कूल में कलेक्शन के बाद एकाउंटेंट दो लाख रुपये जमा करने के चिल्ड्रेन पार्क के पास बैंक में आया था. लेकिन बैंक क्लोज हो जाने के कारण पैसा जमा नहीं हुआ. इसके बाद वह वापस लौट रहा था.
इस दौरान बसावन पार्क के पास बाइक सवार अपराधियों ने बैग लूट लिया. घटना को बुधवार की शाम 4.30 बजे अंजाम दिया गया है. घटना के बाद एकाउंटेंट ने स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी और तत्काल एसकेपुरी थाने पहुंचा. पुलिस ने एकाउंटेंट के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है. मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का शक बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर है. छानबीन की जा रही है.
बैंक से पीछे लग गये थे लुटेरे, सीसीटीवी देख रही है पुलिस : दरअसल अपराधी बैंक से ही पीछे लग गये थे. एकाउंटेंट का पैसा जमा नहीं हुआ तो वह बैग लेकर वापस स्कूल जाने लगे तो अपराधी पीछे लग गये. बसावन पार्क के पास थोड़ा सूनसान जगह देखकर पीछे से आये बाइक सवारों ने अशोक के कनपटी पर पिस्टल सटाया और बैग लूट कर भाग गये.
स्कूल प्रबंधन को पैसा जमा नहीं होने की दे रहा था सूचना, हुई लूट : दरअसल स्कूल का एकाउंटेंट अशोक कुमार सिंह मूल रुप से दरभंगा के अलीनगर ब्लॉक का रहने वाला है. पटना में एएन कॉलेज के पास रहता है. अशोक ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की दोपहर में भी वह चिल्ड्रेन पार्क के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में स्कूल का पैसा जमा करने आया था.
कुछ संदिग्धों से पुलिस ने की पूछताछ
लूट की घटना के बाद सबसे पहले पुलिस एकाउंटेंट अशोक कुमार सिंह से लंबी पूछताछ की. स्कूल प्रबंधन से भी बात किया. इसके बाद पूरा घटना क्रम जानने के बाद कुछ संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ किया है. तीन लोगों को हिरासत में भी रखा गया है. छानबीन की जा रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो इस घटना के पीछे बाइकर्स गैंग के सदस्य शामिल हैं. छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें