Advertisement
मसौढ़ी : टेंट हाउस में मारपीट, 20 हजार लूटे
मसौढ़ी : थाना के नदौल स्थित टेंट हाउस में घुसकर मंगलवार की शाम आरोपितों ने टेंट हाउस के मालिक व उसके पुत्रों को मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिया. साथ ही मुकदमा करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. टेंट हाउस के मालिक सह थाना के जिवलालबीगहा ग्रामवासी चंद्रघोष प्रसाद ने जहानाबाद कडौना थाना […]
मसौढ़ी : थाना के नदौल स्थित टेंट हाउस में घुसकर मंगलवार की शाम आरोपितों ने टेंट हाउस के मालिक व उसके पुत्रों को मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिया. साथ ही मुकदमा करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.
टेंट हाउस के मालिक सह थाना के जिवलालबीगहा ग्रामवासी चंद्रघोष प्रसाद ने जहानाबाद कडौना थाना के सलेमपुर गांव के विकास कुमार व नीतीश कुमार समेत दस अन्य अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत मसौढ़ी थाना में की है. चंद्रघोष प्रसाद का थाना के नदौल बाजार में टेंट हाउस की एक दुकान है. मंगलवार की शाम चंद्रघोष प्रसाद व उनके पुत्र मुकेश प्रसाद और मुन्ना कुमार बैठे थे.
आरोप है कि इसी बीच सलेमपुर गांव के विकास कुमार, नीतीश कुमार समेत दस अन्य लोग वहां लाठी व पिस्तौल लेकर आ धमके और उन्हें लाठी व पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया.बाढ़. ट्रेन में महिला का बैग काट कर जेवरात उड़ाये : बाढ़. बाढ़ रेलवे स्टेशन पर डाउन पटना झाझा इएमयू ट्रेन में सवार हो रही महिला का बैग काटकर उचक्कों ने पर्स उड़ा लिया. पर्स में 40 हजार रुपये के सोने के जेवरात और 25 सौ नकद थे. पीड़िता बेढ़ना गांव की निवासी सोनी देवी है जो ट्रेन से बड़हिया जा रही थी. इसी दौरान ने गेट के पास धक्का देकर घटना को अंजाम दिया. पीड़िता बाढ़ रेल थाने में शिकायत करने पहुंची तो उसे क्षेत्राधिकार से बाहर बता कर रेल पुलिस कर्मी ने टरका दिया.
वहीं दूसरी तरफ रेल पुलिस घटना से इन्कार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement