28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद के अनुसेवक का पुत्र अगवा, निकला था बिस्कुट खरीदने

पटना: सोमवार को बिहार विधान परिषद के अनुसेवक कौशल किशोर साह के पुत्र राहुल कुमार (14) के घर के समीप से ही अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. राहुल अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट थाने के कौटिल्य नगर में बैंक मैनेजर राजेश कुमार गुप्ता के मकान में किराये में रहता है. परिजनों ने […]

पटना: सोमवार को बिहार विधान परिषद के अनुसेवक कौशल किशोर साह के पुत्र राहुल कुमार (14) के घर के समीप से ही अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. राहुल अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट थाने के कौटिल्य नगर में बैंक मैनेजर राजेश कुमार गुप्ता के मकान में किराये में रहता है.

परिजनों ने दिनभर खोजने के बाद रात 12 बजे बच्चे के अगवा करने की जानकारी एयरपोर्ट पुलिस को दी. मंगलवार की सुबह एसएसपी मनु महाराज एयरपोर्ट थाने पहुंचे और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी व एयरपोर्ट थानाध्यक्ष गुलाम सरवर तुरंत ही राहुल के घर पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पिता कौशल किशोर साह ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. अभी तक उनके पुत्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बच्चे के अगवा होने की आशंका जतायी है. हालांकि एसएसपी राहुल को अगवा किये जाने से इनकार किया है. अनुसंधान के क्रम में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी है.

दोनों भाई एक ही स्कूल में पढ़ते हैं प्रतिदिन की तरह सोमवार को राहुल अपने छोटे भाई व छठी क्लास के छात्र रोहित के साथ कौटिल्य नगर स्थित आइडियल पब्लिक हाइस्कूल से दोपहर 12.30 बजे घर लौटा. खाना खाने के बाद वह कुछ देर के लिए सो गया. जगने के बाद वह दो बजे मां इंदु देवी से बिस्कुट के लिए पांच रुपये लेकर घर से निकला, पर 4.30 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों की चिंता बढ़ी. इंदु देवी ने पति को फोन से इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में श्री साह घर पहुंचे और तमाम परिजनों को जानकारी देने के साथ ही रेलवे स्टेशन व मीठापुर बस स्टैंड से लेकर तमाम जगहों पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला तो अंत में रात 12 बजे वे एयरपोर्ट थाने को जानकारी दी.

राहुल के पिता कौशल शिवहर के तरियानीस्थित हिरौता दुंबा पंचायत के निवासी हैं. पूरा परिवार कई सालों तक चितकोहरा में रहा, लेकिन 2002 से अपने परिवार के साथ कौटिल्य नगर में रह रहे हैं.

शांत स्वभाव का है राहुल : पिता कौशल के अनुसार राहुल शांत स्वभाव का है और हमेशा पढ़ाई-लिखाई में ध्यान देता है. वह इस तरह का नहीं है कि बिना बताये कहीं चला जाये.

मां की हालत हो गयी खराब : घटना के कई घंटा बीत जाने के बाद भी जब राहुल की जानकारी नहीं मिली, तो मां इंदु देवी की हालत खराब होने लगी थी. उधर पुलिस ने घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है और घर के लोगों के साथ ही स्कूल प्रशासन व शिक्षकों से पूछताछ की. पुलिस को पूछताछ में फिलहाल यह जानकारी मिली है कि राहुल समय पर स्कूल पहुंचा था और छुट्टी होने के बाद घर वापस लौट गया था. पुलिस ने राहुल की बरामदगी को लेकर परिजनों को आश्वासन दिया है कि सभी तमाम बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें