36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा व पीपा पुल घाट पर बनेंगे शवदाह गृह

दानापुर : नगर के विकास में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जायेगी. जहां जैसा विकास होना चाहिए वैसा विकास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा.यें बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए कहीं. […]

दानापुर : नगर के विकास में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जायेगी. जहां जैसा विकास होना चाहिए वैसा विकास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा.यें बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के सरकार में रुपये की कोई कमी नहीं है. विकास कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है.
मंत्री श्री यादव ने कहा कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे परियोजना के तहत नगर के दो घाटों और दो शवदाह गृहों का 8.95 करोड़ रुपये की लागत निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि दीघा घाट व पीपा पुल घाट पर शवदाह गृहों का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर के दस घाटों का चयन किया गया है, लेकिन अभी दो घाटों के लिए राशि स्वीकृत की गयी है.
15 योजनाओं का शिलान्यास
श्री यादव ने कहा कि दानापुर से छपरा के लिए एक पुल बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. नगर विकास व आवास मंत्री श्री शर्मा ने नगर पर्षद क्षेत्रातंर्गत राज्य योजना से 8.87 करोड़ की लगात से स्वीकृत 15 योजनाओं का शिलान्यास गोला रोड स्थित एक कमेटी हॉल से करते हुए कहा कि दानापुर के घुड़दौड़ रोड में नाले की समस्या का जल्द निराकरण कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक दानापुर क्षेत्र के सारे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. श्री शर्मा ने स्ट्रीट लाइट का स्वीच ऑन कर उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि दानापुर का विकास कार्य के लिए प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. इस मौके पर विधायक आशा सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, पर्षद उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह यादव, प्रमुख सुनील राय, भाई सनोज यादव, अजीत यादव, पूर्व पार्षद अजय कुमार, सुबोध यादव, चंदन यादव , रवींद्र कुमार सिंह, राकेश गोप, रंजीत यादव, मुन्ना यादव, सतीश पासवान व गुड्डू सिंह समेत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें