पटना : राज्य में सात मार्च से चार और नये कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) काम करने लगेंगे. केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह और राज्य के कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार गुरुवार की शाम चार बजे बामेति से एक साथ इसकी शुरुआत करेंगे.
अभी राज्य के सभी 38 जिलाें में एक-एक केवीके काम कर रहे हैं. बड़े जिलों में एक-एक अतिरिक्त केवीके और खोलना है. पहले चरण में छह जिलों में यह खुलेगा. इसमें मधुबनी, समस्तीपुर, बेतिया और मुजप्फरपुर में सात मार्च को शुरुआत होगी. गया और मोतिहारी में बाद में इसकी शुरुआत होगी.