Advertisement
मसौढ़ी : हादसे में दो किशोरियों की मौत
बाइक चालक जख्मी गामीणों ने चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एसएच-01) स्थित धनरूआ थाना के पभेड़ी मोड़ छिलकापर के पास हाइवा की टक्कर से बाइक पर सवार दो किशोरियों की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद हाइवा समेत भाग रहे चालक […]
बाइक चालक जख्मी गामीणों ने चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एसएच-01) स्थित धनरूआ थाना के पभेड़ी मोड़ छिलकापर के पास हाइवा की टक्कर से बाइक पर सवार दो किशोरियों की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद हाइवा समेत भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. इधर, पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
धनरूआ थाना के भखरी ग्रामवासी सह धनरूआ थाना के चौकीदार टुनटुन पासवान के मकान में गांव के ही दुलारचंद साव ने किराना की दुकान खोल रखी है. टुनटुन पासवान की पुत्री मंजूषा कुमारी (14) व दुलारचंद साव की पुत्री निशा कुमारी (17) के बीच दोस्ती थी. दोनों ने धनरूआ बाजार में सिलाई के लिए कपड़े दे रखे थे और मंगलवार को वह अपने नये कपड़े पहन अपने परिजनों के साथ वीर ओरियारा मेला घूमने जाने वाली थीं.
इसके लिए मंजूषा अपने चचेरे मौसेरे भाई धीरज कुमार के साथ सहेली निशा को साथ लेकर बाइक से कपड़ा लाने धनरूआ बाजार जा रही थी. इसी दौरान पभेड़ी मोड़ स्थित छिलकापर के पास धीरज हाइवा को ओवरटेक करने लगा.
इसमें हाइवा ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मारी दी और तीनों बाइक से दूर जा गिरे. इसमें मौके पर ही मंजूषा की मौत हो गयी व निशा गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि धीरज मामूली रूप से जख्मी हो गया. निशा को उपचार के लिए धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण उसके परिजन निजी एंबुलेंस लेकर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक निशा ने दम तोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement