Advertisement
पटना जिले में 16 थानेदार समेत 21 की नयी पोस्टिंग
कई दिनों से सब इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहे थानों में तैनात हुए नये थानेदार पटना : एसएसपी गरिमा मलिक ने सोमवार को पटना जिले में 16 थानेदार समेत 21 पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग की है. इसमें 15 इंस्पेक्टर व छह सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं. इसमें कई वैसे थानों में थानाध्यक्ष के […]
कई दिनों से सब इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहे थानों में तैनात हुए नये थानेदार
पटना : एसएसपी गरिमा मलिक ने सोमवार को पटना जिले में 16 थानेदार समेत 21 पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग की है. इसमें 15 इंस्पेक्टर व छह सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं. इसमें कई वैसे थानों में थानाध्यक्ष के पद पर पोस्टिंग की गयी है, जहां कई दिनों से सब इंस्पेक्टर को प्रभार देकर काम चलाया जा रहा था.
नयी पोस्टिंग के तहत इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी मनीष कुमार को फतुहा, अबरार अहमद को खांजेकला, राजकुमार सिंह को पत्रकार नगर, सुबोध कुमार को रामकृष्णा नगर, अरविंद कुमार गौतम को गर्दनीबाग, मनोज कुमार सिंह को एसकेपुरी, महेश कुमार को बहादुरपुर, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता को आलमगंज, प्रवेश कुमार भारती को बेऊर, कन्हैया सिंह को बिहटा व मनोज कुमार सिंह को बख्तियारपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि नलिन मिश्रा को दानापुर का अंचल पुलिस निरीक्षक व अनंत राम को विक्रम का अंचल निरीक्षक बनाया गया है.
इसके साथ ही राजनंदन को विशेष आसूचना इकाई का प्रभारी व कुमारी वंदना सूचना के अधिकार कोषांग की प्रभारी बनायी गयी हैं. इसी प्रकार, सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी ऋतुराज कुमार सिंह को गौरीचक, चंद्रभानु को रूपसपुर, साकेत को एनटीपीसी, सकेंद्र कुमार बिंद को नदी, दीनानाथ सिंह को दुल्हिन बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि नदी थाने के वर्तमान थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement