Advertisement
पटना : छात्रों का जेपी गोलंबर से कोतवाली-टी तक हंगामा
स्नातक का नतीजा जारी करने की कर रहे थे मांग, पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा पटना : नॉन एफिलिएटेड कॉलेजों के 92 हजार छात्रों के स्नातक के नतीजे रुक गये हैं. इसको जारी करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में रहे छात्रों ने जेपी गोलंबर से कोतवाली-टी तक जमकर हंगामा किया. […]
स्नातक का नतीजा जारी करने की कर रहे थे मांग, पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा
पटना : नॉन एफिलिएटेड कॉलेजों के 92 हजार छात्रों के स्नातक के नतीजे रुक गये हैं. इसको जारी करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में रहे छात्रों ने जेपी गोलंबर से कोतवाली-टी तक जमकर हंगामा किया. छात्रों ने सड़क पर नारेबाजी की और जाम लगाया. इस दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था में रुकावट पैदा हुई. डाकबंगला से कोतवाली टी की तरफ बढ़ रहे छात्रों को पुलिस ने बीच में रोक लिया.
इस दौरान छात्रों ने पुलिस की बातें नहीं मानी और उनसे धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे एक पार्टी के नेता समेत 13 को पकड़ लिया.
उन सभी से पूछताछ की जा रही थी. साथ ही उन सभी की संलिप्तता की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है़ ताकि, उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिल सके. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी कि छात्रों के जान-पहचान के एक वकील ने थाने में हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से भिड़ गये. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी पकड़ लिया है.
जेपी गोलंबर पर किया प्रदर्शन और फिर हो गये अनियंत्रित
छात्रों की ओर से अपनी मांगों को लेकर जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन किया जा रहा था. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए वज्रवाहन के साथ ही अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. इसी दौरान छात्र अनियंत्रित हो गये और वे लोग जेपी गोलंबर से स्वामीनंदन तिराहे की ओर बढ़ने लगे. छात्र बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ गये. उनके जाते ही वज्रवाहन व अतिरिक्त पुलिस बल भी डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ी, लेकिन जब तक वे लोग पहुंचते, उसके पूर्व ही छात्रों का जत्था कोतवाली-टी की ओर बढ़ चुका था.
इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस को वायरलेस से पता चला कि वे लोग कोतवाली-टी की ओर आ रहे हैं. पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग लगा कर छात्रों को आगे जाने से मना कर दिया. लेकिन, वे लोग मानने को तैयार नहीं थे और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गये. इसी बीच किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया़ एसआइ अशोक कुमार सिंह इस घटना में बाल-बाल बचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement