Advertisement
पटना : लोकसभा चुनाव में 72 हजार बूथ इंटरनेट से जुड़ेंगे
पटना : लोकसभा चुनाव में हर बूथ इंटरनेट कनेक्टिविटी की जद में होंगे. चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से सभी जिला पदाधिकारियों को इसके लिए पत्र भी जारी किया गया है. ऐसी बूथों की सूची तलब की गयी है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है. आयोग […]
पटना : लोकसभा चुनाव में हर बूथ इंटरनेट कनेक्टिविटी की जद में होंगे. चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से सभी जिला पदाधिकारियों को इसके लिए पत्र भी जारी किया गया है. ऐसी बूथों की सूची तलब की गयी है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है. आयोग ने अबकी बार तमाम ऐसी सुविधाओं को लांच किया है, जिसके लिए इंटरनेट जरूरी है. सुरक्षा की दृष्टि से भी कुछ ऐसे इंतजामों को अंजाम दिया जा रहा है. सभी बूथों की वेबकास्टिंग से लेकर उपयोग किये जाने वाले वाहनों को जीपीआरएस से लैस किया जायेगा. हर मूवमेंट की जानकारी सीधे जिला, राज्य और आयोग स्तर पर होती रहेगी. प्रदेश में करीब 72 हजार मतदान केंद्र हैं.
जमुई, बांका, गया से आयी रिपोर्ट :
जमुई, बांका, गया से रिपोर्ट आ गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को पूरा विवरण भेजा गया है. इसमें विधानसभा क्षेत्र के नाम, प्रखंड और मतदान केंद्रों के नाम शामिल किये गये हैं. दरअसल, निर्वाचन विभाग ने कम्युनिकेशन शैडो जाने के तहत मतदान केंद्रों का विवरण मांगा था.
जमुई जिले में करीब 49 केंद्रों पर इंटरनेट सेवा नहीं है. बांका के विधानसभा बेलहर के अंतर्गत बेलहर प्रखंड में एक केंद्र पर कनेक्टिविटी नहीं है. इसी तरह गया के बोधगया विधानसभा के फतेहपुर प्रखंड का एक बूथ और विधानसभा अतरी के मोहड़ा प्रखंड में सात, विधानसभा इमामगंज के डुमरिया प्रखंड में एक बूथ पर कनेक्टिविटी नहीं है. दरभंगा जिले से आयी रिपोर्ट के मुताबिक, कोई शैडो जोन नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement