मसौढ़ी: पुनपुन थाने के छोटकी पैमार घाट गांव में मंगलवार की सुबह 50 वर्षीय अधेड़ बालेश्वर साव को उसके इकलौते पुत्र अखिलेश साव ने गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. गोलियों की आवाज सुन कर परिजन व ग्रामीण वहां जुटते, इसके पहले ही वह वहां से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
मृतक के पिता भट्ट साव के बयान पर अखिलेश साव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. मंगलवार की दोपहर पुनपुन स्थित मनोरा गुमटी के पास से पुनपुन पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि घटना का कारण पूर्व में बेची गयी जमीन का पैसा पुत्र अपने पिता से लेने का दबाव बना रहा था. मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व पिता ने अपने गांव छोटकी पैमार घाट स्थित 10 कट्ठे की जमीन की बिक्री की थी.
इसमें उन्हें 30 लाख रुपये मिले थे. इसमें से वह 15 लाख रुपये अपने पुत्र को दे दिया व शेष 15 लाख अपने पास रखा था. कलियुगी पुत्र ने 15 लाख रुपये को शराब व जुआ में खत्म कर दिया व एक बार फिर अपने पिता से पैसा लेने का दबाव बनाने लगा.
इस पर उसके पिता ने उसे पैसा देने को राजी नहीं हुए. इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों से लगातार बकझक हो रही थी. बीते सोमवार की रात पिता खाना खाकर अपने पुत्र के साथ घर के ऊपर तीसरे तल्ले पर सोने चला गया. पतोहू शोभा देवी नीचे के कमरे में सो रही थी.
घर में और कोई सदस्य नहीं था. मृतक की पत्नी की मौत छह-सात साल पूर्व हो चुकी थी. मृतक के पिता भट्ट साव अपने मंझले पुत्र कामेश्वर साव के घर सो रहा था. इसी बीच पुत्र ने पिस्तौल से अपने पिता को कनपट्टी पर सटा कर गोली मार दी, जिससे वह वहीं ढेर हो गया. पुनपुन पुलिस भी घटना का कारण पैसे का विवाद बता रही है. इस बाबत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.