पटना : जिला पर्षद की साधारण बैठक शनिवार को जिला पर्षद के मुख्य प्रशासनिक भवन में आयोजित की गयी है. बैठक दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगी. वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर चर्चा के साथ अन्य कई एजेंडों पर चर्चा व निर्णय लिये जाने हैं.
जानकारी के अनुसार इस बार चार लाख के करीब फायदे के बजट की तैयारी की जा रही है. कुल 110 कराेड़ रुपये के लगभग का बजट रखा गया है. इस बार खर्च 105 करोड़ के लगभग रखा गया है.
बजट के अलावा जिप को पंचम वित्त आयोग से मिली आठ करोड़ के राशि पर खर्च को लेकर निर्णय लिये जायेंगे.