24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक पटना के आरडीडीइ

पटना : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है. विभाग ने राज्य के 80 अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है. इसमें संयुक्त निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, मदरसा बोर्ड के सचिव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हैं. 18 जिलों में […]

पटना : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है. विभाग ने राज्य के 80 अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है. इसमें संयुक्त निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, मदरसा बोर्ड के सचिव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हैं.
18 जिलों में नये जिला शिक्षा पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.अशोक कुमार गिरि को पटना का आरडीडीइ बनाया गया है. मो. सईद अंसारी मदरसा बोर्ड के सचिव बने हैं तो डॉ विनोदानंद झा को निदेशक शोध व प्रशिक्षण का प्रभार दिया गया है. गयासुद्दीन प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेश बनाये गये हैं. दीपक कुमार सिंह उप शिक्षा उप निदेशक बनाये गये हैं.
18 जिलों के डीइओ : डा विमल ठाकुर मुजफ्फरपुर, विजय कुमार झा बक्सर, राजकिशोर सिंह खगड़िया, रतीश कुमार झा किशनगंज,श्याम बाबू राम पूर्णिया, सूर्य नारायण कैमूर, प्रेमचंद्र रोहतास, देवविंदर कुमार सिंह कटिहार, प्रभात कुमार पंकज पूर्वी चंपारण, दिनेश कुमार चौधरी मुंगेर, अहसन बांका, कौशल किशोर भोजपुर, जयशंकर प्रसाद ठाकुमर सहरसा, चिंता कुमारी शिवहर, मिथिलेश कुमार सिन्हा अरवल, देवेंद्र कुमार झा बेगूसराय, समर बहादुर सिंह वैशाली, अजय कुमार सिंह सुपौल के डीइओ बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें