27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 20 दिनों में स्वाइन फ्लू के 16 मरीज मिले

इंतजाम के दावों के बीच बढ़ रहा मर्ज, नहीं कराया जा रहा सर्वे पटना : चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम के दावों के बीच राजधानी पटना में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को फिर से स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिले. इसके साथ ही 20 दिनों के अंदर पटना […]

इंतजाम के दावों के बीच बढ़ रहा मर्ज, नहीं कराया जा रहा सर्वे
पटना : चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम के दावों के बीच राजधानी पटना में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को फिर से स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिले.
इसके साथ ही 20 दिनों के अंदर पटना जिले में इस बीमारी के अब तक 16 केस हो गये. डॉक्टरों की मानें, तो बदलते मौसम में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है. दूसरी ओर मरीजों की मानें, तो इलाज के लिए सही इंतजाम नहीं होने के कारण मामले बढ़ रहे हैं. स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पीएमसीएच, एनएमसीएच व संक्रामक रोग अस्पताल में 10 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर बचाव के कुछ भी इंतजाम नहीं किये गये हैं. न तो कॉलोनियों आदि जगहों पर सर्वे कराया जा रहा और न ही बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. जानकारों की मानें तो अगर सर्वे कराया जाता तो पता चल जाता कितने मरीज को स्वाइन फ्लू है जो जांच के लिए अभी तक अस्पताल नहीं पहुंच पाये हैं.
गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से परामर्श लें. भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. खांसी, जुकाम होने पर मुंह को ढ़क कर रखें, हाथ मिलाने से भी परहेज करें.
सर्दी, खांसी, जुकाम में नहीं बरतें लापरवाही : स्वाइन फ्लू को लेकर आगाह करते हुए गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से परामर्श लें. भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. खांसी, जुकाम होने पर मुंह को ढ़क कर रखें, हाथ मिलाने से भी परहेज करें.
वायरस का खतरा दो से तीन गुना बढ़ा
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि स्वाइन फ्लू का वायरस वातावरण में फैला हुआ है. एक साल में दो बार यह वायरस एक्टिव होता है. तापमान में कमी के कारण फ्लू का खतरा दो से तीन गुना बढ़ गया है. रात में सर्द हवाएं भी चल रही हैं. ऐसे में स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से फैलता है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ पीके झा ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें