Advertisement
पटना : बिल्डर के बॉडीगार्ड ने चलायीं गोलियां, सिर फोड़ा, दर्जनों राउंड फायरिंग
पटना : गोसांईं टोला में मंगलवार की रात तीन घंटे तक जमकर बवाल हुआ. लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों के ठेले से बिल्डर प्रमोद सिंह के लक्जरी गाड़ी में टक्कर हो गयी. इस दौरान बिल्डर का निजी बॉडीगार्ड उमेश कुमार […]
पटना : गोसांईं टोला में मंगलवार की रात तीन घंटे तक जमकर बवाल हुआ. लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों के ठेले से बिल्डर प्रमोद सिंह के लक्जरी गाड़ी में टक्कर हो गयी.
इस दौरान बिल्डर का निजी बॉडीगार्ड उमेश कुमार गाड़ी से उतरा और मूर्ति ले जा रहे राजेश का पिस्टल के बट से मारकर सिर फोड़ दिया. इस पर स्थानीय उग्र हो गये, बिल्डर की गाड़ी को घेर लिया. फिर बॉडीगार्ड उमेश ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की गयी.
गुस्सायी भीड़ ने जब दौड़ाया तो बिल्डर अपने चार साथियों को लेकर पाटलिपुत्रा थाने में घुस गया. भीड़ को रोकने के लिए थाने के गेट पर भी फायरिंग की गयी. वहीं बिल्डर की दूसरी स्कार्पियो गाड़ी को लोगों ने घेर लिया. ड्राइवर की पिटायी कर दी जिससे ड्राइवर भाग गया.
वहीं स्कार्पियों को लोगों ने बीच सड़क पर पलट दिया और पूरी गाड़ी को ईंट-पत्थर से कूंच दिया. लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया और थाने को घेरे रखा. इस मामले में राजू के आवेदन पर पुलिस ने बिल्डर प्रमोद सिंह, बॉडीगार्ड उमेश के खिलाफ नामजद तथा आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बिल्डर समेत पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इसमें प्रमोद सिंह, उमेश, प्रद्युम्मन, सुमित, राजू शामिल हैं.
दरअसल गोसांई टोला में नीलिमा हार्डवेयर के नाम से राजू कुमार की दुकान है. राजू अपने घर के पास सरस्वती पूजा के दिन मूर्ति रखे थे. मंगलवार की शाम करीब सात बजे राजू, उनके भाई राजेश कुमार मुहल्ले के अन्य युवकों के साथ मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे.
मूर्ति को ठेले पर रखा गया था और गोसांई टोला से पाटलिपुत्र गोलंबर घूमाकर फिर से गोसांई टोला की तरफ से दीघा घाट मूर्ति ले जायी जा रही थी. सामने से बिल्डर प्रमोद सिंह दो गाड़ियों के साथा आ रहा था. इस दौरान जिस ठेले पर मूर्ति रखी गयी थी उसी ठेले से बिल्डर की लक्जरी गाड़ी में ठोकर लग गया. इसी के बाद विवाद शुरू हुआ.
बिल्डर के निजी गार्ड द्वारा राजेश से मारपीट और फायरिंग कर देने से वहां पर माहौल बिगड़ गया और लोग उग्र हो गये. फायरिंग के दौरान भगदड़ मच गयी. बिल्डर जब अपने साथियों को लेकर पाटलिपुत्रा थाने में घूस गये तो लोगों ने गोसांई टोला में मौजूद बिल्डर के होटल आरडी, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल, आरडी ग्रीन रिसार्ट में घुसकर तोड़फोड़ किया और होटल के रिस्पेशन पर आग लगा दिया.
हालांकि वहां पुलिस पहुंची और आग बुझाया गया. रिसॉर्ट में शादी के लिए ठहरे थे मुंगेर के 150 लोग, तोड़फोड़ से घबराये : आरडी ग्रीन रिसार्ट की मंगलवार को बुकिंग थी. हवेली खड़गपुर के मुंगेर जिले से करीब 150 लोग रिसार्ट में मौजूद थे. लोग लड़की की शादी की रस्म के लिए ठहरे थे. मंगलवार को संगीत कार्यक्रम था, बुधवार को शादी होने वाली है. इस दौरान गुस्सायी भीड़ रिसार्ट में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी. लोगों ने लड़की वालों के गाड़ी को भी चूर दिया. बाद में पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करायी.
बिल्डर को पहले भी भेजा जा चुका है जेल
फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये बिल्डर प्रमोद सिंह पहले भी जेल जा चुके हैं. उनके आरडी होटल में सैक्स रैकेट भी पकड़ा जा चुका है. होटल में पुलिस ने छापेमारी की थी जहां से दिल्ली और कोलकाता की लड़कियां पकड़ी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement