28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन को पीएम एक साथ करेंगे 20 पासपोर्ट सेवा केंद्रों का उद्घाटन

सेवा केंद्र तैयार, कंप्यूटर व अन्य सिस्टम लगना बाकी पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह तीन मार्च को पटना में एनडीए की रैली में भाग लेने आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा प्रदेश के 20 संसदीय क्षेत्र के डाकघरों में खुलने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्रों का सामूहिक रूप से उद्घाटन करने की […]

सेवा केंद्र तैयार, कंप्यूटर व अन्य सिस्टम लगना बाकी
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह तीन मार्च को पटना में एनडीए की रैली में भाग लेने आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा प्रदेश के 20 संसदीय क्षेत्र के डाकघरों में खुलने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्रों का सामूहिक रूप से उद्घाटन करने की भी संभावना है. जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र मनेर डाकघर में तैयार पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कराने को लेकर पीएम से आग्रह किया है.
अगर उनके आग्रह को पीएम मान लेते हैं, तो संभव है कि 20 डाकघरों में तैयार सेवा केंद्रों का सामूहिक रूप से उद्घाटन कर दिया जाये. जानकारी के अनुसार पासपोर्ट सेवा केंद्र लगभग तैयार है. केवल पासपोर्ट कार्यालय की ओर से कंप्यूटर व पासपोर्ट बनने से संबंधित उपकरण लगाने हैं. इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी जुटे हुए हैं. डाक विभाग बिहार परिमंडल के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्र में एक-एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने की योजना है. सेवा केंद्र विदेश मंत्रालय के सहयोग से खोला जा रहा है.
इन जगहों पर खुलना है : वाल्मिकीनगर, शिवहर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज, उजियारपुर, खगड़िया, बांका, नालंदा, पाटलिपुत्र, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, औरंगाबाद व जमुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें