Advertisement
पटना : स्वाइन फ्लू के इलाज से पीछे हटा संक्रामक रोग अस्पताल
आइसोलेशन वार्ड में नहीं है एक भी वैक्सीन व दवाएं पटना : बिहार में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. अररिया जिले की ऊषा झा नाम की बुजुर्ग महिला में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है. संक्रामक रोग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए सुविधा नदारद है. यहां न […]
आइसोलेशन वार्ड में नहीं है एक भी वैक्सीन व दवाएं
पटना : बिहार में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. अररिया जिले की ऊषा झा नाम की बुजुर्ग महिला में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है. संक्रामक रोग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए सुविधा नदारद है.
यहां न तो दवाएं हैं और न ही स्पेशल डॉक्टरों की टीम. यहां तक कि मरीजों को बाहर के प्राइवेट लैब से जांच करानी पड़ रही है. अब तक तीन ऐसे मामले आ चुके हैं, जहां मरीजों को सुविधा के अभाव में दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ा.
वैक्सीन के अभाव में डॉक्टरों ने खड़े किये हाथ : फ्लू के लिए बने इस आइसोलेशन वार्ड में इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें, तो एक भी वैक्सीन नहीं है.
नतीजा डॉक्टर स्वाइन फ्लू का इलाज नहीं कर पा रहे हैं. डॉक्टरों की मानें, तो रोजाना तीन से चार ऐसे मरीज हैं, जो ओपीडी में जांच कराने आते हैं. गनीमत है कि एक मरीज छोड़ बाकी मरीजों की जांच में फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.
दवा नहीं होने से एनएमसीएच ले जाना पड़ा
ऊषा के परिजनों ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में रात को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का कहना है कि यहां सिर्फ ऑक्सीजन है. दवा, वैक्सीन व वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. ऐसे में अगर गंभीर स्थिति बन जाती है, तो मरीज को बचाने में दिक्कत हो सकती है. ऊषा के बेटे मनीष चंद्रा ने कहा कि जब तबीयत खराब होने लगी, तो पास के एनएमसीएच लेकर गये, जहां मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
क्या कहती हैं अधीक्षक
स्वाइन फ्लू को देखते हुए हमने 10 बेडों का अलग से वार्ड बना दिया है. अस्पताल में फ्लू की दवा नहीं है. हालांकि इमरजेंसी में दवाएं हैं. स्वाइन फ्लू के मरीजों को दवाएं मिले, इसके लिए हमने बीएमआइसीएल व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की है. जो दवाएं खत्म हैं, उम्मीद है जल्द ही पहुंच जायेंगी.
—डॉ ललिता सिंह, अधीक्षक, संक्रामक रोग अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement