पटना : लोकसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने की हर हरकत की निगरानी होगी. इसके लिए राज्य स्तर पर नौ टीमें गठित की गयी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से इन टीमों का गठन किया जायेगा. ये टीमें राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रमों के बहाने भोज कराने, नकद पैसे बांटने, उपहार देने और चोरी-छिपे शराब परोसे जाने जैसी गतिविधियों पर नजर रख सकेगी. सभाओं के माध्यम से विवादास्पद भाषण हो या अनाप-शनाप खर्च का मामला, एक-एक चीजों की मॉनीटरिंग होगी.
Advertisement
पटना : वोटरों को लुभाने की हरकत पर नजर रखेंगी चुनाव आयोग की नौ टीमें
पटना : लोकसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने की हर हरकत की निगरानी होगी. इसके लिए राज्य स्तर पर नौ टीमें गठित की गयी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से इन टीमों का गठन किया जायेगा. ये टीमें राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रमों के बहाने भोज कराने, नकद पैसे बांटने, उपहार देने और […]
प्रत्याशियों को पाई-पाई का हिसाब तो देना ही होगा, विभिन्न कमेटियों के स्तर से भी छानबीन जारी रहेगी. इसके लिए हर क्रिया-कलापों की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. विभिन्न स्तरों पर नजर रखने के लिए नौ तरह की टीमों का गठन किया जायेगा.
चुनाव प्रचार में उपयोग होने वाली चीजों पर नजर रखने के लिए एक्सपेंडिचर ऑब्जॉर्वर और असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जॉर्वर नियुक्त किये जायेंगे. व्यय से संबंधित अन्य बिंदुओं की जांच एकाउंटिंग टीम करेगी.
इसके अलावा हर सूचना पर फौरन कार्रवाई के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम अलग से होगी. इसी तरह स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियाे सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविंग टीम, मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनीटरिंग कमेटी, डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी भी सक्रिय होगी. शराब से संबंधित मामलों के लिए लीकर मॉनीटरिंग कमेटी बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement