पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बंगला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तेजस्वी यादव समेत पूरे राजद को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि चौबे गये छब्बे बनने दूबे बनकर आये. गये थे बंगला लेने उलटे 50 हजार की चपत लगवा आये. शायद अब तेजस्वी […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बंगला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तेजस्वी यादव समेत पूरे राजद को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि चौबे गये छब्बे बनने दूबे बनकर आये. गये थे बंगला लेने उलटे 50 हजार की चपत लगवा आये.
शायद अब तेजस्वी यादव यूएनओ जायेंगे. 29 साल की उम्र में 53 संपत्ति के मालिक फिर भी सरकारी बंगले से इतना मोह. उन्होंने आगे लिखा है कि तेजस्वी यादव को बंगला प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का झटका लगना न्याय की जीत है.
इससे साबित होता है कि राज्य सरकार ने बिना राजनीतिक दुर्भावना के नियमानुसार काम किया है. जो व्यक्ति बार-बार नैतिकता की दुहाई देकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगता रहा हो, उसे भी थोड़ी नैतिकता दिखानी चाहिए और अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा देकर दल के किसी दूसरे वरिष्ठ नेता को यह भूमिका सौंपनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के नाते मिले बंगले पर अवैध कब्जा बनाये रखने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर हारने वाला व्यक्ति किस मुंह से लोकतंत्र बचाने की बात कर सकता है.
शाहनवाज हुसैन ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को मुलाकात की और भागलपुर में हो रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विक्रमशीला पुल के समानांतर पुल के लिए नववर्ष के मौके पर केंद्र सरकार से मिली 1900 करोड़ की योजना में सीएम का अतुलनीय प्रयास रहा है.
शाहनवाज ने बताया कि भागलपुर और नवगछिया जिले पर मुख्यमंत्री की हमेशा कृपा रही है. राज्य की योजनाओं के साथ उनके प्रयासों से केंद्र की भी कई योजनाएं इलाके के लिए लोगों को मिली है. इसके लिए सीएम का पूरा इलाका शुक्रगुजार है.