Advertisement
पटना : पुरातत्व वैज्ञानिकों के लिए पटना में होगी कॉन्फ्रेंस
नालंदा विरासत का कराया जायेगा परिभ्रमण पटना : कला-संस्कृति व युवा विभाग के पुरातत्व निदेशालय की ओर से छह से आठ फरवरी तक हिस्ट्री ऑफ मगध थीम पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व वैज्ञानिकों के लिए पटना में कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे और इस संगोष्ठी में 300 पुराविद, […]
नालंदा विरासत का कराया जायेगा परिभ्रमण
पटना : कला-संस्कृति व युवा विभाग के पुरातत्व निदेशालय की ओर से छह से आठ फरवरी तक हिस्ट्री ऑफ मगध थीम पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व वैज्ञानिकों के लिए पटना में कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे और इस संगोष्ठी में 300 पुराविद, पुरातत्व विशेषज्ञ व शोधार्थी भाग लेंगे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पुरातत्व निदेशालय के निदेशक डॉ अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि संगोष्ठी की अध्यक्षता कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करेंगे. संगोष्ठी में आये प्रतिभागियों को नालंदा विरासत का परिभ्रमण कराया जायेगा.बिहार के पुरातत्व को नये आयाम और शोध के लिए डॉ बीपी सिन्हा एवं डॉ बीएस वर्मा को सम्मानित किया जायेगा.
पटना संग्रहालय में होगा स्मृति व्याख्यान : पटना संग्रहालय में सात व आठ फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में कई स्मृति व्याख्यानों का आयोजन किया गया है. स्मृति व्याख्यान में डॉ केएन दीक्षित, डॉ बीआर मृणि (महानिदेशक, राष्ट्रीय संग्रहालय), डॉ बसंत शिंदे (कुलपति, डेक्कन कॉलेज, पुणे), प्रो प्रकाश सिन्हा (इलाहाबाद विवि), प्रो आलोक त्रिपाठी (सिल्चर विवि, असम) आदि शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement