Advertisement
पटना जू में जानवरों को दी जा रही है पुरानी झील की मछली
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान(पटना जू) गुरुवार को भी बंद रहा. सुरक्षा की नजर से बाहरी लोग अभी भी किसी भी गेट से अंदर नहीं जा पा रहे हैं. रिपोर्ट आने बाद यहां सुरक्षा का और भी ख्याल रखा जा रहा है. स्वच्छता पर लगातार ध्यान दी जा रही है. साथ ही सभी जानवरों […]
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान(पटना जू) गुरुवार को भी बंद रहा. सुरक्षा की नजर से बाहरी लोग अभी भी किसी भी गेट से अंदर नहीं जा पा रहे हैं. रिपोर्ट आने बाद यहां सुरक्षा का और भी ख्याल रखा जा रहा है.
स्वच्छता पर लगातार ध्यान दी जा रही है. साथ ही सभी जानवरों के खान-पान पर भी विशेष ध्यान दी जा रही है. इस बारे में बताया गया कि इन दिनों आंध्र प्रदेश से मछलियों के आगमन के रोक के कारण जानवरों को ताजी और स्वच्छ मछली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पुरानी झील से मछली जाल से निकाल कर दिया जा रहा है. ऐसे में जानवरों को जिंदा मछली उपलब्ध कराया जाने की बात की गयी है, ताकि जानवरों सही पोषण और आहार मिल सके.
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जू में रविवार को जंतु प्रक्षेत्र सेक्टर नंबर 3 में सभी चिड़िया इंक्लोजरों जैसे एमू, कैश्वरी, एवियरी, मोर केज इंक्लोजर नंबर 25,26,27 हॉग डियर एवं बार्किंग डियर के बाहरी क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
साथ ही बताया गया कि 31 जनवरी को उद्यान के पक्षियों में एवियन इनफ्लूएन्जा की जांच के लिए कुल 19 सैंपल भोपाल भेजा गया है. अभी तक जांच की रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट हासिल करने के बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement