Advertisement
पटना : अब छोटे अस्पतालों में भी आयुष्मान योजना से इलाज शुरू, इस तरह ले सकेंगे लाभ, आसान है प्रक्रिया, जानें
पटना : मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोर महतो पीएमसीएच की इमरजेंसी आइसीयू में भर्ती हैं. प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान छह लाख रुपये लुटाने के बाद अस्पताल ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां आने के बाद उनकी माली हालत देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के […]
पटना : मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोर महतो पीएमसीएच की इमरजेंसी आइसीयू में भर्ती हैं. प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान छह लाख रुपये लुटाने के बाद अस्पताल ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
यहां आने के बाद उनकी माली हालत देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज शुरू किया. ऐसे में अब उनका इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है. आये दिन इस तरह के मामले शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस अस्पताल में देखने को मिल रहे हैं.
अब छोटे अस्पतालों में भी इलाज शुरू: आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब शहर के छोटे सरकारी अस्पतालों में भी मिलना शुरू हो गया है. सबसे पहले यह सुविधा शहर के राजवंशी नगर स्थित हड्डी अस्पताल शुरू करने जा रहा है. पटना के नंदू कुमार को रीढ़ की हड्डी टूट जाने के बाद यहां भर्ती किया गया है. सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में ऑपरेशन कर मरीज का इलाज किया जायेगा.
अब गार्डिनर, राजेंद्र नगर नेत्रालय व गर्दनीबाग अस्पताल भी इस योजना के तहत इलाज शुरू कर रहे हैं.
इस तरह लें आयुष्मान योजना का लाभ : आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच आदि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों व शहरी अस्पतालों में आयुष्मान काउंटर खोले गये हैं. मरीज आयुष्मान काउंटर पर आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड या राशन कार्ड का नंबर लेकर जाएं. अगर मरीज या उसके घर के मुखिया का नाम आयुष्मान योजना की लिस्ट में होगा, तो 24 घंटे के अंदर गोल्डन कार्ड बन कर काउंटर से मिल जायेगा.
क्या कहते हैं
पूरे भारत में 10 करोड़ से अधिक लोगों का नाम आयुष्मान सूची में है. जिनका नाम केंद्र की सूची में है, उनका ही आयुष्मान कार्ड बनाकर इलाज किया जा रहा है. एक परिवार के लिए अधिकतम खर्च की सीमा पांच लाख रुपये तक है.
डॉ मनीष मंडल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, आइजीआइएमएस.
मिलेगा लाभ
आयुष्मान योजना के तहत पहला मरीज राजवंशी नगर स्थित लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया है. नंदू नाम के इस मरीज का ऑपरेशन करना है. अब मरीज नियमित आयुष्मान का लाभ ले सकेंगे.
डॉ सुभाष चंद्रा, निदेशक
लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement