27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, लाठी चार्ज, उपेंद्र कुशवाहा समेत कई लोग हुए घायल, बिहार बंद चार को

पटना : आक्रोश मार्च के दौरान लाठीचार्ज के खिलाफ रालोसपा चार फरवरी को बिहार बंद करेगी. इस बंद का समर्थन राजद ने भी किया है. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला गया था. लाठीचार्ज में उपेंद्र कुशवाहा को भी चोट आयी है. आक्रोश मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित क्षेत्र में […]

पटना : आक्रोश मार्च के दौरान लाठीचार्ज के खिलाफ रालोसपा चार फरवरी को बिहार बंद करेगी. इस बंद का समर्थन राजद ने भी किया है. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला गया था. लाठीचार्ज में उपेंद्र कुशवाहा को भी चोट आयी है.
आक्रोश मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का किया प्रयास
पटना : प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर रालोसपा के आक्रोश मार्च के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास करने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. शनिवार को डाकबंगला चौराहा पर कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. लाठी चार्ज में उपेंद्र कुशवाहा को चोट आयी है और कई अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं.
इधर, पुलिस ने उपेंद्र कुशवाहा व अरविंद कुमार पर नामजद एफआइआर दर्ज की है. साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन पर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने, सड़क जाम करने, पथराव करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस से मारपीट करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है और आधा दर्जन को हिरासत में लिया है. वहीं पार्टी ने चार फरवरी को बिहार बंद का एलान किया है. इस बंद का राजद ने समर्थन किया है.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को दिन में 2:30 बजे आक्रोश मार्च निकाला गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी ट्रॉली पर चढ़ने का प्रयास करते रहे. 10 मिनट तक चली जोर-आजमाइश के बाद प्रदर्शनकारियों ने ट्राॅलियों को गिरा दिया और आगे बढ़ने लगे. पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, लेकिन कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे. हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने पर पुलिस से मारपीट शुरू कर दी और पत्थरबाजी की गयी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने डाकबंगला पर लगे सीसीटीवी फुटेज से एेसे लोगों की शिनाख्त कर रही है, जो पत्थर चला रहे थे. इधर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है.
कुशवाहा की जांच रिपोर्ट नॉर्मल
उपेंद्र कुशवाहा को चोट लगने के बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उनके हाथ-पैर और सिर में चोट आयी है. जांचों की रिपोर्ट नॉर्मल आयी है. चिकित्सकों ने दो दिनाें तक आराम करने की सलाह दी है. उनको इमरजेंसी से डिस्चार्ज कर कॉटेज वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. अन्य कार्यकर्ताओं को भी भर्ती कराया गया है.
रालोसपा ने किया चार फरवरी को बिहार बंद का एलान, राजद का भी समर्थन
तेजस्वी सहित कई नेताओं ने की निंदा
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने पुलिस से हमला करवाया. यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ एवं तानाशाही की परकाष्ठा है.
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने शिक्षा के सवाल पर शनिवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व अन्य रालोसपा नेताओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का रवैया शिक्षा के प्रति घोर उदासीनता का है, सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि सरकार बाहुबल दिखा रही है. उन्होंने इस घटना की निंदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें